रंगदारी, डबल मर्डर, इनामी बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका पर तीन जवानों को गैलेंट्री अवार्ड
रंगदारी के लिए फायरिंग करने, डबल मर्डर समेत हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली जिला स्पेशल टीम तीन के तीन जवानों को गैलेंट्री अवार्ड मिला है। इसके तहत तीनों को कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल पद पर प्रमोशन हुआ है। पुलिस मुख्यालय की ओर से असाधारण प्रदर्शन करने वाले जवानों को डीजीपी की ओर से गैलेंट्री अवार्ड दिया गया है। अंकित ओला : अरड़ावता निवासी अंकित ओला ने नयासर में जून 2024 में हुई 60 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करने व आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। गुढ़ागौड़जी में 7 मई 2024 को बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका रही। बुलेश कुमार: दिसंबर 2024 में चिड़ावा में पेड़ा व्यवसायी पर फायरिंग कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। डीएसटी में शामिल बुलेश कुमार ने इनको आंध्रप्रदेश जाकर पकड़ कर लाए। पचेरी थाना इलाके में एक दो साधुओं की हत्या के ब्लाइंड मर्डर मामले में यूपी से आरोपियों को पकड़कर लाने में अहम भूमिका निभाई। हरीश बलवदा : बलौदा निवासी हरीश बलवदा डीएसटी में कार्यरत है। सूरजगढ़ थाना इलाके के कुलोठ में सेना के अधिकारी के घर में परिजनों को बंधक बनाकर डकैती डालने वाली गैंग के बदमाशों को पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक पंजाब से पकड़कर लाने, चिड़ावा में पेड़ा व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने में अ हम भूमिका रही।
रंगदारी के लिए फायरिंग करने, डबल मर्डर समेत हार्डकोर व इनामी बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली जिला स्पेशल टीम तीन के तीन जवानों को गैलेंट्री अवार्ड मिला है। इसके तहत तीनों को कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल पद पर प्रमोशन हुआ है। पुलिस मुख्यालय
.
अंकित ओला : अरड़ावता निवासी अंकित ओला ने नयासर में जून 2024 में हुई 60 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करने व आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। गुढ़ागौड़जी में 7 मई 2024 को बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका रही।
बुलेश कुमार: दिसंबर 2024 में चिड़ावा में पेड़ा व्यवसायी पर फायरिंग कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। डीएसटी में शामिल बुलेश कुमार ने इनको आंध्रप्रदेश जाकर पकड़ कर लाए। पचेरी थाना इलाके में एक दो साधुओं की हत्या के ब्लाइंड मर्डर मामले में यूपी से आरोपियों को पकड़कर लाने में अहम भूमिका निभाई।
हरीश बलवदा : बलौदा निवासी हरीश बलवदा डीएसटी में कार्यरत है। सूरजगढ़ थाना इलाके के कुलोठ में सेना के अधिकारी के घर में परिजनों को बंधक बनाकर डकैती डालने वाली गैंग के बदमाशों को पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक पंजाब से पकड़कर लाने, चिड़ावा में पेड़ा व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने में अ हम भूमिका रही।