Technology
पाली में बहू ने फोड़ा सास का सिर:कहासुनी के बाद डंडे से वार किया, बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
पाली में आपसी कहासुनी के बाद रविवार को एक बहू ने अपनी 70 साल की सास के सिर पर डंडे से वार कर सिर फोड़ दिया। घायल हालात में उन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार- रोहट एरिया के खुटानी गांव में रविवार को पारती उर्फ पार्वती देवी(70) पत्नी झालाराम की अपनी बहू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर डंडे से बहू ने पारती देवी पर हमला कर दिया। डंडे के वार से उनका सिर फट गया और पैर में भी चोट आई। घटना के वक्त सास– बहू ही घर पर थे। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में रहने वाले रिश्तेदार आए और घायल वृद्धा को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पाली में आपसी कहासुनी के बाद रविवार को एक बहू ने अपनी 70 साल की सास के सिर पर डंडे से वार कर सिर फोड़ दिया। घायल हालात में उन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार रोहट एरिया के खुटानी गांव में रविवार को 70 साल की पारती उर्फ पार्वती देवी पत्नी झालाराम की अपनी बहू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।गुस्से में आकर डंडे से बहू ने 70 साल की पारती देवी पर हमला कर दिया। डंडे के वार से उनका सिर फट गया और पैर में भी चोट आई। घटना के वक्त सास–बहू ही घर पर थे। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में रहने वाले रिश्तेदार आए और घायल वृद्धा को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए जहा उनका उपचार किया गया।