मोबाइल छीनकर भागने वाले दबोचे:डिलीवरी बॉय से मोबाइल छीन ले गए थे दो जने, दूसरे को भी पकड़ लिया
अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में डिलीवरी बॉय से मोबाइल छीनने वाले दूसरे युवक को भी पुलिस ने दबोच लिया। एक आरोपी पहले पकड़ा जा चुका। जिनसे मोबाइल लूट की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। कोतवाली थाने के एएसआई विजेंद्र सिंह यादव ने 13 नवंबर को रिद्धि-सिद्धि कॉम्प्लेक्स के पास एक डिलीवरी बॉय से दो बदमाश मोबाइल फोन छीन फरार हो गए थे। पुलिस ने दूसरे आरोपी कपिल उर्फ रणथंबा उर्फ जगदंबा, निवासी स्कीम नंबर-4 को अरेस्ट कर लिया। उसके पहले साथी को भी पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। ये आदतन अपराधी है। पहले भी मोबाइल छीनने की वारदात कर चुके हैं। एएसआई विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस गश्त पर भी रहती है। आगे भी पुलिस की निगाह में हैं। ताकि इन वारदातों पर लगाम लग सके।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Alwar
- Those Who Snatched The Mobile And Ran Away Were Caught
मोबाइल छीनकर भागने वाले दबोचा:डिलीवरी बॉय से मोबाइल छीन ले गए थे दो जने, दूसरे को भी पकड़ लिया
अलवर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मोबाइल छीने वाला दूसरा आरोपी कपिल।
अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में डिलीवरी बॉय से मोबाइल छीनने वाले दूसरे युवक को भी पुलिस ने दबोच लिया। एक आरोपी पहले पकड़ा जा चुका। जिनसे मोबाइल लूट की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। कोतवाली थाने के एएसआई विजेंद्र सिंह यादव ने 13 नवंबर को
.
![]()
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
![]()
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो