जूडो : राजस्थान जूनियर टीम के लिए चयन ट्रायल आज से भीलवाड़ा में
जयपुर | नेशनल जूनियर जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन 23 से 26 जनवरी तक कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में होगा। इसके लिए राजस्थान टीम की सलेक्शन ट्रायल 2 और 3 जनवरी को भीलवाड़ा में होगी। 2 जनवरी को पुरुष और 3 जनवरी को महिला वर्ग के सलेक्शन ट्रायल होंगे। राजस्थान राज्य जूडो संघ के महासचिव महीपाल ग्रेवाल ने यह जानकारी दी। जिन खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2006 से 2011 के बीच हुआ है वे इस सलेक्शन ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। जो खिलाड़ी 18 साल से छोटे हैं उनको अपने पेरेंट्स से NOC साथ लानी होगी। पुरुष वर्ग में सलेक्शन ट्रायल 55, 60, 66, 73, 81, 90, 100, +100 किलो वेट कैटेगरी में जबकि महिला वर्ग में 44, 48, 52, 57, 63, 70, 78, +78 किलो वेट कैटेगरी में होंगे।
जयपुर | नेशनल जूनियर जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन 23 से 26 जनवरी तक कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में होगा। इसके लिए राजस्थान टीम की सलेक्शन ट्रायल 2 और 3 जनवरी को भीलवाड़ा में होगी। 2 जनवरी को पुरुष और 3 जनवरी को महिला वर्ग के सलेक्शन ट्रायल होंगे।
.
राजस्थान राज्य जूडो संघ के महासचिव महीपाल ग्रेवाल ने यह जानकारी दी। जिन खिलाड़ियों का जन्म वर्ष 2006 से 2011 के बीच हुआ है वे इस सलेक्शन ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। जो खिलाड़ी 18 साल से छोटे हैं उनको अपने पेरेंट्स से NOC साथ लानी होगी। पुरुष वर्ग में सलेक्शन ट्रायल 55, 60, 66, 73, 81, 90, 100, +100 किलो वेट कैटेगरी में जबकि महिला वर्ग में 44, 48, 52, 57, 63, 70, 78, +78 किलो वेट कैटेगरी में होंगे।