खैरथल-तिजारा में जिला स्तरीय उद्यमिता कार्यशाला:सरकारी योजनाओं से युवाओं को जोड़ने पर दिया जोर
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र खैरथल-तिजारा की ओर से सोमवार को परशुराम भवन परिसर स्थित मीटिंग हॉल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य जिले के उद्यमियों, युवाओं एवं बैंकर्स को सरकारी औद्योगिक एवं उद्यमिता योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा द्वारा आगंतुकों के स्वागत से हुई। इसके बाद जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की निजी सहायक अनीशा गुप्ता ने विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की विस्तार से जानकारी दी और युवाओं से अधिकाधिक आवेदन कर योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र खैरथल-तिजारा के महाप्रबंधक दिलकुश मीना ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उद्यमियों एवं बैंकर्स के साथ चर्चा करते हुए कहा कि विभाग, बैंक और उद्यमी यदि एक कड़ी के रूप में मिलकर कार्य करें तो योजनाओं का लाभ आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने सभी बैंकर्स और उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की। इन योजनाओं पर हुई विस्तार से चर्चा हुई कार्यशाला में विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना जिला अग्रणी प्रबंधक हरि नारायण मीना ने बैंक की उद्यमियों हेतु कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए उद्योग विभाग की योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा आवेदन भेजने पर जोर दिया और बैंकर्स की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं रीको अलवर के क्षेत्रीय प्रबंधक खुशी राम मीना ने रीको की ओर से हरसंभव सहयोग देने की बात कही।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र खैरथल-तिजारा की ओर से सोमवार को परशुराम भवन परिसर स्थित मीटिंग हॉल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य जिले के उद्यमियों, युवाओं एवं बैंकर्स को सरकारी औद्योगिक एवं उद्यमिता योजनाओं की विस्
.
कार्यक्रम की शुरुआत लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा द्वारा आगंतुकों के स्वागत से हुई। इसके बाद जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की निजी सहायक अनीशा गुप्ता ने विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना की विस्तार से जानकारी दी और युवाओं से अधिकाधिक आवेदन कर योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।
योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील