डीडवाना में आचार्य महाश्रमण के प्रवास को लेकर बैठक:तैयारियों को लेकर हुई चर्चा, प्रवास को भव्य बनाने को लेकर सर्व समाज एकजुट
डीडवाना में जैन आचार्य श्री महाश्रमण के आगामी 2 फरवरी को होने वाले एकदिवसीय प्रवास की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आचार्य श्री प्रवास व्यवस्था समिति के तत्वावधान में स्थानीय जैन भवन में हुई इस बैठक में सर्व समाज के प्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत समिति अध्यक्ष सुरेश चंद चोपड़ा ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करके की। उन्होंने आचार्य श्री के आगमन, नगर प्रवेश मार्ग और प्रवास से संबंधित प्रारंभिक जानकारी प्रस्तुत की। जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र सिंह मोहनोत ने आचार्य श्री के नगर प्रवेश से लेकर प्रवास स्थल तक के प्रस्तावित स्वागत कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री राजकीय अतिथि हैं और उनके प्रवास की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक और नगर परिषद आयुक्त को समिति की ओर से आवश्यक पत्र सौंपे जा चुके हैं। इस बैठक में अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, माली समाज, प्रजापत समाज, माथुर समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, वैष्णव समाज, स्वर्णकार समाज, सैन समाज और पठान समाज सहित अनेक समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त, भारत विकास परिषद, सद्भावना सेवा संस्थान, आदर्श सरस्वती सेवा समिति और श्री विवेकानंद सेवा समिति जैसी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। इनमें सोशल मीडिया ग्रुप का गठन, सभी समाजों द्वारा अपनी पारंपरिक विशेषताओं के साथ प्रस्तुतियां देना, आचार्य श्री के प्रवास दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, विभिन्न संप्रदायों के धर्माचार्यों की सहभागिता सुनिश्चित करना, आवारा गोवंश नियंत्रण के लिए प्रशासन को सूचित करना और पूरे दिन के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सभी समाजों तक पहुंचाना शामिल था। अंत में, समिति अध्यक्ष सुरेश चंद चोपड़ा ने उपस्थित सभी समाजों, संस्थाओं और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। बैठक और कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं तेरापंथ समाज के युवा सदस्यों द्वारा कुशलतापूर्वक संभाली गईं।