बीकानेर में ओले गिरे, चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश:जयपुर में सीजन की पहली मावठ, घने कोहरे में छुपे शहर, शीतलहर की भी चेतावनी
राजस्थान में मावठ के साथ ओलावृष्टि का दौर भी शुरू हो गया है। नए साल के पहले दिन जयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बरसात हो रही है। वहीं, बीकानेर में बुधवार देर रात हुई ओलावृष्टि से कड़ाके की सर्दी लौट आई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज शीतलहर और घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की है। इससे पहले बुधवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से 6-8 जिलों में बादल छाए और कई स्थानों पर बारिश हुई। जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर, बीकानेर में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ पानी बरसा। आसमान में बादल छाने, बारिश होने के कारण कल दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट हुई। वहीं सीजन की इस पहली मावठ से रबी फसलों को फायदा हुआ। साल की शुरुआत बरसात-ओलावृष्टि के साथ राजस्थान में नए साल की शुरुआत के साथ तेज सर्दी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह हल्की बरसात हुई। वहीं, चित्तौड़गढ़ में सुबह 5 बजे आधा घंटे तक तेज बरसात हुई। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार देर रात ओले भी गिरे। सीकर के रामगढ़ में भी आज सुबह तेज बरसात हुई। बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में भी दो-तीन डिग्री की गिरावट हुई।
राजस्थान में आज जयपुर और भरतपुर संभाग के 8 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की है। जयपुर के कई इलाकों में सुबह 5 बजे बूंदाबांदी भी हुई। इससे पहले बुधवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से 6-8 जिलों में बादल छाए और कई स्थानों पर बारिश हुई। जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर, बीकानेर में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ पानी बरसा। आसमान में बादल छाने, बारिश होने के कारण कल दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट हुई। वहीं सीजन की इस पहली मावठ से रबी फसलों को फायदा हुआ। पूर्वी राजस्थान में कोहरे का असर
इधर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर के एरिया में सुबह घना कोहरा रहा, जो दोपहर तक छाया रहा। इस दौरान इन शहरों में भी दिन में धूप कमजोर रही, जिसके चलते यहां सुबह-शाम के अलाव दिन में भी तेज सर्दी रही। पारा 25 से नीचे दर्ज, सीजन का सबसे ठंडा दिन बारिश और बादलों का असर दिन की सर्दी पर दिखा। धूप नहीं रहने और सर्द हवाएं चलने से बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर समेत तमाम शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में कल अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।