ईगो के चलते टूट रहे परिवार: जैन मुनि
कासं | सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित दुर्ग पैलेस में रविवार को आयोजित होने वाले ‘टूटते रिश्ते बिखरते परिवार’ कार्यक्रम को लेकर शनिवार को मंडी रोड अरिहंत कॉलोनी स्थित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन में जैन श्वेतांबर मुनि अर्हत कुमार स्वामी ने पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान जैन मुनि ने वर्तमान में परिवार विखंडन के कारण तथा इससे होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही सर्व समाज के लोगों से परिवार सहित कार्यक्रम में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में ना सिर्फ समाज बल्कि परिवारों में भी विघटन हो रहा है। ईगो के चलते छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार टूट रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण हमारी संस्कृति पर पश्चिमी सभ्यता का हावी होना है। हम हमारे बच्चों को आज वो संस्कार नहीं दे पा रहे है जो हमारे बड़े बुजुर्ग हमें देकर गए है। उन्होंने बताया कि आज हम आधुनिकता की दौड़ में इतना व्यस्त हो गए कि अपने परिवार को ना समय दे पा रहे है और ना ही अपने बच्चो को संस्कार। यही कारण है कि आज समाज के हर वर्ग में परिवारों में विघटन हो रहा है और रिश्ते टूट रहे है। आज समाज मे देखने को मिल रहा है कि ना कुछ बात पर लोग आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते है। लोगों में सहनशीलता खत्म होती जा रही है। छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी के बीच तलाक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों में तालमेल का अभाव नजर आ रहा और हमारे रिश्ते बिखर रहे हैं। ऐसे में हम जैसे मुनियों, संत-महात्माओं और प्रबुद्धजनों का यह दायित्व है कि हम समाज में टूटते रिश्ते और बिखरते परिवारों को जोड़ने के लिए एक मुहिम चलाए और लोगों को जागरूक करें। इस दौरान जैन मुनि ने परिवार शब्द की व्याख्या करने के साथ ही समाज, परिवार, रीति रिवाज, हमारी संस्कृति और संस्कार को लेकर चर्चा करते हुए जिंदगी कैसे जिये पर चर्चा की।
.
जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित दुर्ग पैलेस में रविवार को आयोजित होने वाले ‘टूटते रिश्ते बिखरते परिवार’ कार्यक्रम को लेकर शनिवार को मंडी रोड अरिहंत कॉलोनी स्थित श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भवन में जैन श्वेतांबर मुनि अर्हत कुमार स्वामी ने पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान जैन मुनि ने वर्तमान में परिवार विखंडन के कारण तथा इससे होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही सर्व समाज के लोगों से परिवार सहित कार्यक्रम में आने का आह्वान किया।