शिक्षकों के लिए क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू:बॉश फाउंडेशन, सामाजिक युवा संगठन के सहयोग से कोटपूतली में आयोजन
कोटपूतली में आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों के आचार्य एवं प्रधानाचार्यों के लिए तीन दिवसीय आवासीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम बॉश इंडिया फाउंडेशन के ब्रिज फाउंडेशन कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक युवा संगठन संस्थान एवं आदर्श शिक्षा समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सामाजिक युवा संगठन संस्थान के सचिव एवं आदर्श शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष रामदयाल सैन ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि इसमें 21वीं सदी के कौशल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुभव आधारित शिक्षण, सेल्फ लर्निंग, जीवन कौशल के विभिन्न घटकों तथा गतिविधि आधारित शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान के प्रांत मंत्री डॉ. बृजमोहन वर्मा मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने शिक्षकों की नेतृत्व क्षमता, नवाचार और शिक्षण गुणवत्ता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। डॉ. वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध होने पर जोर दिया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष विनोद गोयल, सह व्यवस्थापक जितेंद्र कुमार, जिला सचिव श्याम बिहारी शर्मा, प्रधानाचार्य जगदीश सैनी, बाल रक्षा भारत संस्था एवं प्रशिक्षक पूजा दायमा, ज्योत्सना शर्मा, कल्पना निर्वाण, सामाजिक युवा संगठन संस्थान के वरिष्ठ सदस्य दिनेश सैनी और मोनू शर्मा उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोटपूतली, शाहपुरा, चौमू एवं फुलेरा संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के 50 से अधिक आचार्य एवं प्रधानाचार्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कोटपूतली में आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों के आचार्य एवं प्रधानाचार्यों के लिए तीन दिवसीय आवासीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम बॉश इंडिया फाउंडेशन के ब्रिज फाउंडेशन कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक युवा संगठन संस्थान एवं आदर्श
.
सामाजिक युवा संगठन संस्थान के सचिव एवं आदर्श शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष रामदयाल सैन ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि इसमें 21वीं सदी के कौशल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुभव आधारित शिक्षण, सेल्फ लर्निंग, जीवन कौशल के विभिन्न घटकों तथा गतिविधि आधारित शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान के प्रांत मंत्री डॉ. बृजमोहन वर्मा मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने शिक्षकों की नेतृत्व क्षमता, नवाचार और शिक्षण गुणवत्ता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। डॉ. वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध होने पर जोर दिया।