बीकानेर में रेलवे क्रॉसिंग की फाटक गिरी:दो दिन पहले ही लगाया था नया ऑटोमैटिक सिस्टम, प्रत्यक्षदर्शी बोले-अचानक आकर गिरा
बीकानेर में दो दिन पहले लगाई ऑटोमैटिक सेंसर फाटक सोमवार को अचानक गिर गई। हालांकि बड़ा हादसा होते हुए टल गया। यहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्लाइडिंग बूम फाटक अचानक तेजी से आकर नीचे गिरा। इस दौरान क्रॉसिंग पर मौजूद लोग अपनी जान बचाते हुए वहां से भागे। इस दौरान एक बाइक सवार चपेट में आने से बच गया। मामला शहर के सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग का है। कुछ सेकेंड का अंतर, टल गया बड़ा हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय फाटक गिरा, ठीक उसी समय एक बाइक क्रॉसिंग की ओर बढ़ रही थी। फाटक और बाइक के पहुंचने में महज कुछ सेकेंड का अंतर रहा। यदि बाइक जरा-सी भी आगे होती तो फाटक सीधे बाइक सवार पर गिर सकता था। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीर ने बताया अचानक धड़ाम से गिरा फाटक घटना के समय मौजूद राहगीर अनंत श्रीमाली ने बताया कि आमतौर पर सांखला फाटक धीरे-धीरे नीचे आता है, जिससे लोग सतर्क हो जाते हैं। लेकिन सोमवार सुबह फाटक बिना किसी चेतावनी के तेजी से नीचे आया और धड़ाम से गिर पड़ा। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि उस वक्त कोई व्यक्ति या वाहन सीधे इसकी चपेट में नहीं आया। नई तकनीक का फाटक गया गया है। दरअसल रेलवे द्वारा हाल के दिनों में कई स्थानों पर पुराने फाटकों को बदलकर नई तकनीक से चलने वाले फाटक लगाए गए हैं। सांखला फाटक पर भी स्लाइडिंग बूम तकनीक वाला नया गेट लगाया गया है। यह गेट एक स्विच के जरिए अपने-आप नीचे-ऊपर होता है और इसमें मैन्युअल संचालन की जरूरत कम होती है। स्लाइडिंग बूम तकनीक कैसे काम करती है स्लाइडिंग बूम फाटक में मोटराइज्ड सिस्टम लगाया जाता है। ट्रेन के आने की सूचना मिलने पर कंट्रोल पैनल से स्विच दबाते ही फाटक ऊपर से नीचे की ओर तेजी से स्लाइड करता है। इसमें सेंसर और ऑटोमैटिक कंट्रोल सिस्टम लगे होते हैं, जिससे फाटक को जल्दी बंद और खोला जा सके। इसका उद्देश्य ट्रेन के आते समय क्रॉसिंग को जल्द सुरक्षित करना है। सुरक्षा पर उठे सवाल हालांकि फाटक के अचानक गिरने से इसकी तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस तरह फाटक बिना चेतावनी के तेजी से गिरेगा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने रेलवे से इस गेट की तकनीकी जांच और संचालन प्रक्रिया में सुधार की मांग की है।