रेलवे स्टेशन पर जरूरत पड़ने पर रेल यात्रियों को मिल सकेगी सस्ती दवाइयां
कासं|सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शनिवार को स्टेशन अधीक्षक लोकेंद्र कुमार मीना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्र संचालक ने अतिथियों का माला, पट्टिका व साफा पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में आरपीएफ प्रभारी मानसिंह, रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक आतिश माहेश्वरी भी उपस्थित रहे। केन्द्र संचालक चंदू शर्मा, प्रणय शर्मा ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन स्थित जन औषधि केंद्र के संचालन का जिम्मा एक बार फिर हमारी फर्म मैसर्स: भारत फीलिंग स्टेशन को सौंपा है। केन्द्र का रेलवे स्टेशन अधीक्षक लोकेंद्र कुमार मीना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत जन औषधि केंद्रों पर बाजार की तुलना में पचास से अस्सी प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं, सर्जिकल आइटम, सेनेटरी पैड व बच्चों तथा बड़ों के डायपर उपलब्ध कराए जाते हैं। सवाई माधोपुर में रेलवे स्टेशन सहित ट्रक यूनियन, आस्था सर्किल, अपेक्स सेविका हॉस्पिटल रोड, सदर बाजार शहर तथा सामान्य चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्रों का सफल संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि यह केंद्र पिछले चार माह से बंद था, जिसके चलते रेल यात्रियों को सफर के दौरान जरूरत पड़ने पर दवाइयां आदि उपलब्ध नहीं हो रही थी। केन्द्र शुरु होने से सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने या अपनी नियमित दवाओं की खुराक भूल आने वाले यात्रियों को अब स्टेशन पर ही बाजार से कम कीमत पर ब्रांडेड क्वालिटी की जेनेरिक दवाएं मिल सकेगी। जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ पर रामेश्वर लाल गर्ग भी मौजूद रहे।
.
रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शनिवार को स्टेशन अधीक्षक लोकेंद्र कुमार मीना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्र संचालक ने अतिथियों का माला, पट्टिका व साफा पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में आरपीएफ प्रभारी मानसिंह, रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक आतिश माहेश्वरी भी उपस्थित रहे।
केन्द्र संचालक चंदू शर्मा, प्रणय शर्मा ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन स्थित जन औषधि केंद्र के संचालन का जिम्मा एक बार फिर हमारी फर्म मैसर्स: भारत फीलिंग स्टेशन को सौंपा है। केन्द्र का रेलवे स्टेशन अधीक्षक लोकेंद्र कुमार मीना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत जन औषधि केंद्रों पर बाजार की तुलना में पचास से अस्सी प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं, सर्जिकल आइटम, सेनेटरी पैड व बच्चों तथा बड़ों के डायपर उपलब्ध कराए जाते हैं। सवाई माधोपुर में रेलवे स्टेशन सहित ट्रक यूनियन, आस्था सर्किल, अपेक्स सेविका हॉस्पिटल रोड, सदर बाजार शहर तथा सामान्य चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्रों का सफल संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि यह केंद्र पिछले चार माह से बंद था, जिसके चलते रेल यात्रियों को सफर के दौरान जरूरत पड़ने पर दवाइयां आदि उपलब्ध नहीं हो रही थी। केन्द्र शुरु होने से सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने या अपनी नियमित दवाओं की खुराक भूल आने वाले यात्रियों को अब स्टेशन पर ही बाजार से कम कीमत पर ब्रांडेड क्वालिटी की जेनेरिक दवाएं मिल सकेगी। जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ पर रामेश्वर लाल गर्ग भी मौजूद रहे।