पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान युवक ने किया सुसाइड:रात को दौसा जिला हॉस्पिटल पहुंचा, फीमेल सर्जिकल वार्ड के बाथरूम में लगाया फंदा
दौसा जिला हॉस्पिटल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में पत्नी छोड़कर जाने से परेशान युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक ने बाथरूम में खुद को अंदर से बंद कर तौलिये से फंदा लगा लिया। पुलिस ने गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला। युवक की पत्नी सात साल से दो बच्चों के साथ अलग रह रही है। घटना गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सामने आई, जब अस्पताल स्टाफ वार्ड में पहुंचा। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को तुरंत इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने बाथरूम को सीज कर दिया है। बाथरूम का गेट अंदर से बंद था कोतवाली SHO भगवान सहाय ने बताया- मृतक की पहचान रामावतार मीणा (35) निवासी ढाणी बीनावाली, गांव कालीखाड़, थाना पापड़ा, नांगल राजावतान के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर गुरुवार सुबह पहुंचे थे।बाथरूम का गेट अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा तो युवक तौलिये के फंदे से लटका हुआ मिला। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में छोटे भाई मक्खनलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सात साल से पत्नी रह रही थी अलग चचेरे भाई राजेश कुमार मीणा ने बताया - रामावतार मजदूरी करता था और अधिकतर घर से बाहर ही रहता था। उसकी शादी 2008 में हुई थी। पत्नी से मनमुटाव के चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। पत्नी पिछले सात साल से जयपुर में बेटे और बेटी के साथ अलग रह रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. मीणा ने बताया- युवक अस्पताल का कोई भर्ती मरीज नहीं था। ऐसे में यह जांच की जा रही है कि वह वार्ड में कैसे और कब पहुंचा। पुलिस अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सुसाइड के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
दौसा जिला अस्पताल में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम सर्जिकल वार्ड का है, जिसके टॉयलेट में गुरुवार सुबह युवक का शव लटका मिला। सूचना पर अस्पताल चौकी और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लेकर युवक के शव को इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है, साथ ही पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कोतवाली थाना इंचार्ज भगवान सहाय ने बताया कि सर्जिकल वार्ड के टॉयलेट में युवक के सुसाइड करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां एक युवक मृत अवस्था में मिलने पर इमरजेंसी यूनिट से मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है। मृतक की पहचान नहीं हुई है, ऐसे में वह जिला अस्पताल में कब और क्यों आया था, इसकी जांच की जा रही है। उसके बैग में एक मोबाइल नंबर मिला है, जिसके आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।