हसनपुरा ए कॉलोनी; सीवरेज लाइन लीकेज
जयपुर | आदर्श नगर स्थित हसनपुरा ए कॉलोनी में वार्ड नम्बर 40 एक साल से सीवरेज चैंबर से गंदा पानी निकल रहा है। इससे पूरी कॉलोनी में गंदगी हो रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार निगम में शिकायत कर चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। -केदार शर्मा, स्थानीय निवासी जयपुर | खातीपुरा स्थित गणेश कॉलोनी में अवैध रूप से डेयरी चलाई जा रही है। अवैध डेयरी संचालक दिन में गायों को सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। गायें सड़कों पर खड़े रहने से कई बार दुर्घटना हो चुकी है। निगम भी कार्रवाई नहीं कर रहा। -रमेश चन्द्र, स्थानीय निवासी गणेश कॉलोनी; अवैध डेयरी हो रही संचालित जयपुर | आगरा रोड पर जामडोली के नजदीक अरावली विहार में जेडीए ने सीवरेज लाइन डाली लेकिन घरों में सीवरेज कनेक्शन नहीं देने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। -रेणुका बालोठिया, स्थानीय निवासी जनता की आवाज कॉलम के जरिए आप भी अपनेआसपास की समस्याओं को आवाज दे सकते हैं। जुड़ने के लिए 9983996453 व 9782698173 पर HD फोटो ही वॉट्सएप करें या jantakiawazjp@gmail.com पर मेल करें। जयपुर | वार्ड नं 18 श्रवण विहार कालोनी स्थित नगरपालिका वाटिका में सड़क पर गंदा पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। बारिश के दिनों में हालात और दयनीय हो जाते हैं। इससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी होती है। -मुकेश बैरवा, स्थानीय निवासी अरावली विहार; सीवरेज कनेक्शन नहीं हुए वार्ड 18; सड़क पर गंदे पानी से दिक्कत
जयपुर | आदर्श नगर स्थित हसनपुरा ए कॉलोनी में वार्ड नम्बर 40 एक साल से सीवरेज चैंबर से गंदा पानी निकल रहा है। इससे पूरी कॉलोनी में गंदगी हो रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार निगम में शिकायत कर चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
.
-केदार शर्मा, स्थानीय निवासी
जयपुर | खातीपुरा स्थित गणेश कॉलोनी में अवैध रूप से डेयरी चलाई जा रही है। अवैध डेयरी संचालक दिन में गायों को सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं। गायें सड़कों पर खड़े रहने से कई बार दुर्घटना हो चुकी है। निगम भी कार्रवाई नहीं कर रहा।
-रमेश चन्द्र, स्थानीय निवासी
गणेश कॉलोनी; अवैध डेयरी हो रही संचालित
जयपुर | आगरा रोड पर जामडोली के नजदीक अरावली विहार में जेडीए ने सीवरेज लाइन डाली लेकिन घरों में सीवरेज कनेक्शन नहीं देने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
-रेणुका बालोठिया, स्थानीय निवासी
जनता की आवाज कॉलम के जरिए आप भी अपनेआसपास की समस्याओं को आवाज दे सकते हैं। जुड़ने के लिए 9983996453 व 9782698173 पर HD फोटो ही वॉट्सएप करें या jantakiawazjp@gmail.com पर मेल करें।
जयपुर | वार्ड नं 18 श्रवण विहार कालोनी स्थित नगरपालिका वाटिका में सड़क पर गंदा पानी जमा होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। बारिश के दिनों में हालात और दयनीय हो जाते हैं। इससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी होती है।