डीडवाना में सीवरेज समस्या से मिलेगी स्थायी राहत:कलेक्टर बोलें- डीपीआर तैयार, इसी महीने शुरू होगा काम
डीडवाना शहर की वर्षों पुरानी सीवरेज और गंदे पानी के भराव की समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस दिशा में ठोस पहल की है। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के नेतृत्व में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकलने वाले शोधित जल के संग्रहण और प्रबंधन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस परियोजना पर इसी माह कार्य शुरू होने वाला है। कलेक्टर खड़गावत ने बताया कि डीडवाना तहसील के नेनूपुरा मौजा में खसरा नंबर 725/383 की कुल 3.75 हेक्टेयर (लगभग 23 बीघा) भूमि नगर परिषद डीडवाना को आवंटित की गई है। इस भूमि का उपयोग एसटीपी से निकलने वाले साफ किए गए पानी के संग्रहण के लिए किया जाएगा। भूमि आवंटन के साथ ही इसका पट्टा भी नगर परिषद को सौंप दिया गया है। नगर परिषद और संबंधित विभागों द्वारा इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। डीपीआर में शहर के सीवरेज नेटवर्क, पंपिंग स्टेशन और शोधित जल के पुनः उपयोग की समग्र योजना शामिल है। भूमि आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि डीडवाना शहर में सीवरेज और जलभराव लंबे समय से एक बड़ी चुनौती बने हुए थे। डीपीआर तैयार होने और भूमि उपलब्ध होने से अब परियोजना को गति मिलेगी। इसी माह रुडीप (RUDIP) द्वारा सीवरेज समस्या के निस्तारण हेतु कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शोधित जल के संग्रहण से शहर की स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी। भविष्य में इस पानी का उपयोग कृषि और औद्योगिक कार्यों में भी किया जा सकेगा। परियोजना के पूर्ण होने से शहर के निचले इलाकों में होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलेगी और डीडवाना को एक स्वच्छ, व्यवस्थित एवं आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम प्राप्त होगा। कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आगामी प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि परियोजना का कार्य शीघ्र धरातल पर उतर सके।
डीडवाना शहर की वर्षों पुरानी सीवरेज और गंदे पानी के भराव की समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस दिशा में ठोस पहल की है। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के नेतृत्व में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकलने वाले शोधित जल के