बीकानेर रेलवे स्टेशन:कोहरे में लिपटी पटरियां, दूरंतो और सुपरफास्ट ट्रेन घंटों लेट
उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल में सर्दियों की घनी धुंध का सीधा असर रेल संचालन पर नजर आने लगा है। शुक्रवार को कोहरे के कारण लंबी दूरी की प्रमुख रेल सेवाएं निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से गंतव्य पर पहुंचीं। ट्रेन संख्या 12259 बीकानेर एसी दूरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 6.35 बजे के बजाय रात करीब 1 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी तरह ट्रेन संख्या 12403 लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी तय समय से लगभग साढ़े छह घंटे देरी से रात करीब 1 बजे लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन सीकर से दोपहर 2.25 बजे के स्थान पर शाम करीब 8 बजे रवाना हो सकी। सफर लंबा हुआ, लेकिन भरोसा कायम बीकानेर पहुंचे यात्री राकेश शर्मा ने कहा, ट्रेन काफी देर से पहुंची, जिससे परेशानी जरूर हुई, लेकिन कोहरे में अगर ट्रेन धीमी चली तो यह सही फैसला है। हम यात्रियों के लिए सबसे जरूरी सुरक्षित यात्रा है। रेलवे अगर सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है तो देरी को समझा जा सकता है। स्पष्ट है कि सर्दियों में कोहरा भले ही रेल समय-सारिणी बिगाड़ दे, लेकिन रेलवे की सतर्कता यात्रियों की सुरक्षा को मजबूती देती है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल में सर्दियों की घनी धुंध का सीधा असर रेल संचालन पर नजर आने लगा है। शुक्रवार को कोहरे के कारण लंबी दूरी की प्रमुख रेल सेवाएं निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से गंतव्य पर पहुंचीं। ट्रेन संख्या 12259 बीकानेर एसी दूर
.
सफर लंबा हुआ, लेकिन भरोसा कायम
बीकानेर पहुंचे यात्री राकेश शर्मा ने कहा, ट्रेन काफी देर से पहुंची, जिससे परेशानी जरूर हुई, लेकिन कोहरे में अगर ट्रेन धीमी चली तो यह सही फैसला है। हम यात्रियों के लिए सबसे जरूरी सुरक्षित यात्रा है। रेलवे अगर सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है तो देरी को समझा जा सकता है। स्पष्ट है कि सर्दियों में कोहरा भले ही रेल समय-सारिणी बिगाड़ दे, लेकिन रेलवे की सतर्कता यात्रियों की सुरक्षा को मजबूती देती है।