ग्रामीणों ने बोरीमादा पंचायत में रखने की मांग उठाई, ज्ञापन सौंपा
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
पाली | जिले के गांव राड झालरा, झाम्बुड़ा और उपरली निंबड़ी के ग्रामीण सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बोरीमादा को ग्राम पंचायत रखने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत बोरीमादा है जो हमारे गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हमारे सभी गांवों के ग्राम पंचायत बोरीमादा नजदीक है। लेकिन हमारे सभी गांवों को जिनकी आबादी करीब 4500 है व हमें अब नई ग्राम पंचायत तेलपुरा में डाल दिया। आने जाने का साधन नहीं है। जंगल का एरिया आया हुआ है। आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ेगी। आगे कहा कि हमें बोरीमादा पंचायत में नहीं रखा जाएगा तो आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
Villagers Raised The Demand To Keep It In Borimada Panchayat, Submitted A Memorandum
ग्रामीणों ने बोरीमादा पंचायत में रखने की मांग उठाई, ज्ञापन सौंपा
पाली5 घंटे पहले
कॉपी लिंक
पाली | जिले के गांव राड झालरा, झाम्बुड़ा और उपरली निंबड़ी के ग्रामीण सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बोरीमादा को ग्राम पंचायत रखने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत बोरीमादा है जो हमारे गांव से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हमारे सभी
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर