जोधपुर के बासनी में हजारों लोग परेशान:नलों में गंदा पानी आने से हो रहे बीमार, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
जोधपुर के बासनी फेज सेकेंड स्थित बासनी गांव के लगभग 500 घरों की बस्ती में पिछले कई दिनों से प्रदूषित आ रहा है। इसकी शिकायत पीएचईडी विभाग को की लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि पानी केमिकल युक्त है। इससे लोग काफी परेशान हैं और कई बीमार भी हो रहे हैं। बुजुर्ग महिला सावित्री देवी ने बताया कि एक महीने से गंदा पानी आ रहा है। मेरे चार दिन से बुखार-दस्त हो रखे हैं। पेट में दर्द रहता है। दवाई ले रहीं हूं। वहीं भंवरी देवी ने कहा कि एक महीने से सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा पानी पीने से हम बीमार हो रहे हैं। पुखराज प्रजापत ने कहा कि मोहल्ले के लोग एक महीने से परेशान हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। वहीं, स्थानीय निवासी सुरेश प्रजापत ने आरोप लगाया कि पेयजल पाइप लाइन में फैक्ट्रियों का केमिकल का पानी आ रहा है। जनप्रतिनिधियों को भी शिकायत की लेकिन, कहीं सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय पार्षद सुरेश मेघवाल तथा पार्षद रमेश प्रजापत ने भी विभाग के अधिकारियों का अवगत कराया, लेकिन समस्या अभी भी बरकरार है। लोगों का कहना है कि दाऊजी की होटल एम्स तिराहे से होते हुए बासनी गांव की पानी की लाइन आ रही है। इसमें लीकेज के कारण गन्दे नाले में बहने वाला पानी इस लाइन में आ रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। विभाग को नहीं मिल रहा लीकेज पीएचईडी जेईएन मोहित जैन ने बताया कि मोहल्ले में करीब 20 दिन पहले गंदा पानी आने की शिकायत मिली थी, जिस पर चेक किया तो एक नाले में पाइप की क्रॉसिंग हो रही थी, जो कि टूटा हुआ पाया गया। उसको ठीक कर दिया गया था। उसके बाद पेयजल सप्लाई सही हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद फिर शिकायत आई तो भंवरजी का ढाबा पर क्रॉसिंग में टेक्सटाइल वाटर आ रहा था, वहां चेक करके टेक्सटाइल कनेक्शन काट दिया गया था और लीकेज को हटा दिया गया था। विभाग की टीम पॉसिबल लोकेशन चेक करने में लगी हुई है। दाऊजी के होटल से लेकर घासी रामजी की गली तक लाइन चेक की जाएगी, ताकि लीकेज पकड़ में आ सके। फिर भी पकड़ में नहीं आती है तो सप्लाई काटकर पेयजल सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। कॉलोनी में टैंकर या अन्य तरीके से पानी पहुंचाया जाएगा। पेयजल लाइन पुरानी होने से भी लीकेज की समस्या आ रही है।