खिलाड़ी, जिन्होंने बढ़ाया श्रीगंगानगर का मान
1. गोल्ड वाली 3 बहनें नेशनल में साइकिलिंग में जीता गोल्ड {नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर की हर्षिता जाखड़, अंजलि और कृतिका सहारण ने अलग-अलग वर्ग में राजस्थान के लिए गोल्ड जीता। जो पहली बार हुआ था। 5. बबनूर सिंह जूडो में भारत के लिए सिल्वर व कांस्य जीता {बबनूर सिंह ने जुलाई हॉन्गकॉन्ग में आयोजित एशियन कैडेट जूडो कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें सिल्वर पदक जीता। चाइनिज ताइपे कैडेट कप मे कांस्य पदक हासिल किया। बबनूर ने इंटरनेशनल व नेशनल में अब तक 12 पदक जीते हैं। 4. शिवकरण आर्चरी भारतीय टीम के कोच बने शिव {पुलिस विभाग के हैड कांस्टेबल शिवकरण भारतीय आर्चरी टीम के कोच बने। शिवकरण गत 5 साल से आर्चरी की निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 100 से अधिक खिलाड़ी तैयार किए हैं। शिवकरण पहले एथलीट थे। 3. प्रद्युमन यादव आर्चरी में एशिया कप के लिए चयन {शहर के तीरंदाज प्रद्युमन यादव का चयन भारतीय तीरंदाजी टीम में सऊदी अरब के जेद्दाह में खेले जाने वाले एशिया कप स्टेज टूर्नामेंट के लिए हुआ। खास बात यह है कि प्रद्युमन पहले खिलाड़ी बने जो लगातार दूसरे साल इंटरनेशनल खेल रहे हैं। 2. अंश रावत अंडर 14 में नेशनल में पहली बार सिल्वर {श्रीगंगानगर शहर के अंश रावत ने पहले स्टेट में गोल्ड और फिर 30 दिसंबर को मध्यप्रदेश में चल रही नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता। {अंडर-14 में सिल्वर मेडल जीतने वाला पहला खिलाड़ी बना।
1. गोल्ड वाली 3 बहनें
.
नेशनल में साइकिलिंग में जीता गोल्ड
{नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर की हर्षिता जाखड़, अंजलि और कृतिका सहारण ने अलग-अलग वर्ग में राजस्थान के लिए गोल्ड जीता। जो पहली बार हुआ था।
5. बबनूर सिंह
जूडो में भारत के लिए सिल्वर व कांस्य जीता
{बबनूर सिंह ने जुलाई हॉन्गकॉन्ग में आयोजित एशियन कैडेट जूडो कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें सिल्वर पदक जीता। चाइनिज ताइपे कैडेट कप मे कांस्य पदक हासिल किया। बबनूर ने इंटरनेशनल व नेशनल में अब तक 12 पदक जीते हैं।
4. शिवकरण
आर्चरी भारतीय टीम के कोच बने शिव
{पुलिस विभाग के हैड कांस्टेबल शिवकरण भारतीय आर्चरी टीम के कोच बने। शिवकरण गत 5 साल से आर्चरी की निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 100 से अधिक खिलाड़ी तैयार किए हैं। शिवकरण पहले एथलीट थे।
3. प्रद्युमन यादव
आर्चरी में एशिया कप के लिए चयन
{शहर के तीरंदाज प्रद्युमन यादव का चयन भारतीय तीरंदाजी टीम में सऊदी अरब के जेद्दाह में खेले जाने वाले एशिया कप स्टेज टूर्नामेंट के लिए हुआ। खास बात यह है कि प्रद्युमन पहले खिलाड़ी बने जो लगातार दूसरे साल इंटरनेशनल खेल रहे हैं।
2. अंश रावत