जोधपुर में दो लोगों पर गैंगरेप का केस दर्ज:युवती को भगाने के बाद परिजनों ने युवक की काटी थी नाक, अब मामले में नया मोड़
जोधपुर जिले के लूणी थाना इलाके से जुड़े युवती को भगाने के बाद युवक की नाक काटने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस प्रकरण में युवती ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही चार अन्य युवकों पर भी इनका सहयोग करने का आरोप लगाया है। जानिए, क्या है पूरा मामला दरअसल, जोधपुर के लूणी इलाके में एक युवक 25 दिसंबर को युवती को भगाकर ले गया था। पुलिस और ग्रामीणों के दबाव पर उसने एक जनवरी को युवती को छोड़ दिया। 2 जनवरी की दोपहर वह SUV से लड़की के गांव पहुंचा। तो यहां लड़की के घर वालों ने उस पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं इस दौरान लोगों ने धारदार हथियार से युवक की नाक तक काट डाली और पीट-पीटकर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। वहीं युवक की SUV में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग छुटे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, पुलिस ने मामले में हमले के तीन आरोपियों को डिटेन भी किया गया था और आरोपियों की गाड़ी को भी सीज कर दिया गया था। 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज मामले में अब युवती ने पुलिस में लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक रेप भी किया है। चार अन्य लोगों पर रेप के आरोपियों का सहयोग करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर लूणी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच बोरानाडा एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। मेडिकल जांच, बयान और घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। --------- घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... जोधपुर में युवक की नाक काटी, हाथ-पैर तोड़े:युवती को भगाकर ले गया था, SUV से गांव पहुंचते ही परिवार वाले टूट पड़े जोधपुर के लूणी इलाके में युवती को भगा ले जाने के आरोपी युवक की धारदार हथियार से नाक काट दी। इस दौरान युवती के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। युवक की SUV में भी तोड़फोड़ कर हमलावर भाग गए। लहूलुहान हालत में युवक को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(पूरी खबर पढ़ें)