शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति ने उठाया झुंझुनूं स्टेशन को जंक्शन बनवाने का बीड़ा
भास्कर न्यूज | झुंझुनूं रेलवे स्टेशन को रेलवे जंक्शन बनाने की मांग को लेकर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति की ओर से एक जनवरी से झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन जन संघर्ष अभियान चलाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर एक बजे रेलवे स्टेशन अधीक्षक को रेलमंत्री, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एवं जयपुर रेल मंडल प्रबंधक के नाम अलग-अलग मांग-पत्र सौंपे जाएंगे। इस अभियान में झुंझुनूं से होकर नई रेल सेवाओं का संचालन शुरू करवाने व यात्री सुविधाओं की विभिन्न मांगों को भी शामिल किया गया है। अभियान में झुंझुनूं से चनाना, जसरापुर व खेतड़ी होते हुए निजामपुर तक, बिसाऊ होते हुए चूरू तक, मण्ड्रेला व पिलानी होते हुए सादुलपुर तक, गुढ़ा व उदयपुरवाटी होते हुए नीमकाथाना तक, नूआं से मंडावा व फतेहपुर शेखावाटी होते हुए रतनगढ़ तक एवं चिड़ावा से सिंघाना व खेतड़ी होते हुए डाबला तक और नवलगढ़ से लोहार्गल, शाकंभरी, उदयपुरवाटी होते हुए नीमकाथाना तक नई रेललाइन बिछाने की मांग उठाई जाएगी। लंबी दूरी की ट्रेन चलाने व स्टेशनों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग भी करेंगे : अभियान में झुंझुनूं से होकर अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे, दिल्ली, हरिद्वार, कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा, उदयपुर सिटी, जोधपुर एवं श्रीगंगानगर के लिए नई रेल सेवाएं शुरू करने तथा झुंझुनूं से प्रतिदिन दोपहर बाद जयपुर के लिए एवं जयपुर से प्रतिदिन शाम को झुंझुनूं के लिए नई रेल सेवाएं शुरू करने की मांग भी शामिल की गई है। अग्रवाल ने बताया कि अभियान में सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, नूआं, डूंडलोद मुकुन्दगढ़, नवलगढ़ बिसाऊ एवं महनसर आदि रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों की लम्बाई एवं ऊंचाई बढ़ाने तथा सूरजगढ़, रतन शहर, नूआं, डूंडलोद मुकुन्दगढ़, नवलगढ़ एवं बिसाऊ आदि स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने आदि मांगें भी शामिल हैं। झुंझुनूं जिले में इसलिए जरूरी है रेलवे जंक्शन : जिले में अभी तक समुचित रेल विकास नहीं हुआ है। ब्रिटिश शासन काल में जो रेल रूट था, आज तक वही है। झुंझुनूं से जयपुर व दिल्ली की ओर जाने वाला रेल मार्ग ही है। इस मार्ग पर भी ट्रेनों की पर्याप्त सुविधा नहीं है। झुंझुनूं से दोपहर बाद जयपुर के लिए तथा जयपुर से दोपहर बाद झुंझुनूं के लिए ट्रेन नहीं हैं। झुंझुनूं से रात 12 बजे बाद दिल्ली के लिए ट्रेन है। दिन में झुंझुनूं से दिल्ली के लिए सिर्फ दो दिन ही ट्रेन संचालित हैं। झुंझुनूं से खेतड़ी, सादुलपुर, बिसाऊ, मंडावा, सालासर, शाकंभरी, लोहार्गल, उदयपुरवाटी व नीमकाथाना की रेल कनेक्टिविटी नहीं है। पर्यटन स्थल खेतड़ी व मंडावा भी अभी रेल सेवा से नहीं जुड़े हैं। झुंझुनूं से चूरू, जोधपुर, बीकानेर की सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है। सैनिक बहुल जिले के सैनिकों के लिए देश की सीमाओं तक आने-जाने के लिए सीधी रेल सेवा नहीं है।