किशनगंज : साक्षरता कार्यक्रम के जागृति रथ को किया रवाना
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
किशनगंज | उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आमजन को साक्षरता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी की ओर से कस्बे की पंचायत समिति से बीडीओ हर्ष कुमार महावर व ग्राम पंचायत मुख्यालय रानीबड़ौद से सीनियर सैकंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या त्रिवेणी मीणा ने जागृति रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के ब्लॉक कॉर्डिनेटर पुष्पशंकर कुशवाह ने बताया कि इस दौरान लोककला दल के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और लोक गीतों से शिक्षा का महत्व बताया। पुरुषोत्तम मीणा ने साक्षरता का महत्व बताया। इस मौके पर पंचायत साक्षरता कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र सिंह हाड़ा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर पुष्पशंकर कुशवाह, पुरुषोत्तम मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Kishanganj: Jagriti Rath Of Literacy Program Flagged Off
किशनगंज : साक्षरता कार्यक्रम के जागृति रथ को किया रवाना
किशनगंज14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
किशनगंज | उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आमजन को साक्षरता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी की ओर से कस्बे की पंचायत समिति से बीडीओ हर्ष कुमार महावर व ग्राम पंचायत मुख्यालय रानीबड़ौद से सीनि
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर