जेसीबी ने तोड़ी पेयजल पाइप, अभी तक नहीं किया दुरुस्त, पसर रहा पानी
हनुमानगढ़| टाउन स्थित भद्रकाली रोड पर गौरव पथ का निर्माण कार्य के बाद वहां से मलबा अभी तक नहीं उठाया गया है। ऐसे में सड़क पर कई दिनों से मलबे के ढेर लगे पड़े है। व्यस्त रोड होने के कारण यहां से यातायात का दबाव ज्यादा है। ऐसे में मलबे के कारण हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया मगर अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है। निर्भय, झेडू बस्ती, टाउन। हनुमानगढ़| जंक्शन के वार्ड 48 चक ज्वालासिंह वाला रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन ने पेयजल पाइप लाइन को तोड़ दिया है। क्षतिग्रस्त पाइप से दिनभर पानी बहने से कीचड़ पसरा पड़ा है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी हो रही है। वहीं सप्लाई के दौरान पानी लोगों के घरों तक आ जाता है। इससे लोगों को भी परेशानी हो रही है। लोकेश, विचित्र सिंह कॉलोनी।
हनुमानगढ़| टाउन स्थित भद्रकाली रोड पर गौरव पथ का निर्माण कार्य के बाद वहां से मलबा अभी तक नहीं उठाया गया है। ऐसे में सड़क पर कई दिनों से मलबे के ढेर लगे पड़े है। व्यस्त रोड होने के कारण यहां से यातायात का दबाव ज्यादा है। ऐसे में मलबे के कारण हमेशा हा
.
निर्भय, झेडू बस्ती, टाउन।
हनुमानगढ़| जंक्शन के वार्ड 48 चक ज्वालासिंह वाला रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन ने पेयजल पाइप लाइन को तोड़ दिया है। क्षतिग्रस्त पाइप से दिनभर पानी बहने से कीचड़ पसरा पड़ा है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी हो रही है। वहीं सप्लाई के दौरान पानी लोगों के घरों तक आ जाता है। इससे लोगों को भी परेशानी हो रही है। लोकेश, विचित्र सिंह कॉलोनी।