Technology
श्रीखाटू श्याम धाम, श्रीगंगानगर में भव्य भजन संकीर्तन
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
श्रीगंगानगर| बुधवार को पावन षटतिला एकादशी के अवसर पर सिद्ध धाम श्रीखाटू श्याम धाम मंदिर में रात्रि भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन और अपनी मन्नतें मांगने मंदिर पहुँचे। मंदिर में श्रीधाम वृंदावन से पधारे स्वामी राघव दास महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर को पाने का सबसे सरल साधन भजन है। उन्होंने बाबा श्याम की महिमा का गुणगान भी किया। मंदिर प्रांगण की ओर से स्वामी का माला, दुपट्टा और बाबा श्याम के विग्रह के साथ सम्मान किया गया। मंदिर सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि यह दिन मकर संक्रांति और एकादशी का शुभ संयोग है।
Failed to fetch content: Request failed with error code 502