गोरक्षकों ने वसुंधरा राजे का काफिला रोका:मृत गायों को खुले में फेंक देने से नाराज थे; कोटा-चित्तौड़ हाईवे पर लगा जाम
कोटा के मशहूर हैंगिंग ब्रिज पर गोरक्षकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले को रोक लिया। उन्होंने करीब 20 मिनट तक वसुंधरा राजे को रोके रखा। मामला कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर दोपहर करीब 1 बजे का है। गोरक्षक कोटा शहर में मृत गायों के निस्तारण की समस्या से बेहद नाराज थे। वे पदयात्रा निकाल रहे थे। वसुंधरा राजे ने उनकी समस्या को सुना। उन्होंने मौके से ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर प्रशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ और जाम जैसी स्थिति बन गई। वसुंधरा झालावाड़ से जयपुर की ओर जा रही थीं। गोरक्षक बोले- मृत गायों को खुले में फेंकने की जगह दफनाएं गोरक्षकाें ने आरोप लगाया कि नगर निगम के ठेकेदार मृत गायों को बंदा धरमपुरा के पास खाली प्लॉट में खुले में फेंक देते हैं। इतना ही नहीं, गायों को सड़कों पर घसीटकर ले जाया जाता है, जो न सिर्फ क्रूरता है बल्कि हिंदू धर्म की पवित्र भावनाओं और सांस्कृतिक मूल्यों का घोर अपमान भी है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी नगर निगम और कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किए जा चुके हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। इसी वजह से उन्होंने वसुंधरा राजे को रोककर अपनी पीड़ा सुनाई। उनकी मांग है कि मृत गायों को खुले में डालने की बजाय धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार जमीन में दफनाया जाए। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति के साथ किसी भी तरह का अमानवीय खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झालावाड़ में हॉस्पिटल का किया था निरीक्षण वसुंधरा राजे 20 दिसंबर से झालावाड़ में थीं। उन्होंने रविवार को झालावाड़ में SRG हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पूर्व सीएम आज दोपहर झालावाड़ से जयपुर के लिए आ रही थीं। कोटा-चितौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा से जैसे ही पूर्व सीएम निकलीं, पदयात्रा निकाल रहे गोरक्षकों ने उनकी कार रुकवा दी। बता दें कि कुछ दिन पहले गाय के मांस को उबालने-काटने के वीडियो आए थे। इसे लेकर पहले निगम और कलेक्टर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था। आज उसी को लेकर पदयात्रा निकाली जा रही थी। --- ये खबर भी पढ़ें... शायराना अंदाज में बोलीं वसुंधरा-दिल की चुभन जरूर कम होगी:किसी के पांव का कांटा निकालकर तो देखो; आपका साथ ढाल बनकर मेरे साथ खड़ा है राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का शुक्रवार को शायराना अंदाज देखने को मिला। सिरोही के रेवदर में वसुंधरा ने कहा-"गमों की आंच पर आंसू उबालकर देखो, बनेंगे रंग किसी पर भी डाल कर देखो।" (पूरी खबर पढ़ें)