किडनेप और रेप के आरोपी को अहमदाबाद से पकड़ा:नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया था, मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन से ट्रेक कर दबोचा
भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना पुलिस ने किडनैप और रेप के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग लड़की को अहमदाबाद से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि 25 दिसंबर को पीड़िता के परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 24 दिसंबर को एक व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। मोबाइल लोकेशन से आरोपी तक पहुंची पुलिस मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। आरोपी की मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की गई। जांच के दौरान पीड़िता और आरोपी के अहमदाबाद में होने की पुष्टि हुई। अहमदाबाद से दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अहमदाबाद पहुंचकर पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया और किडनैप व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में ये अधिकारी रहे शामिल इस कार्रवाई में प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल, एएसआई चिराग अली, आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, रामनिवास, नरेंद्र और पिंटू कुमार शामिल रहे।
भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना पुलिस ने किडनैप और रेप के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग लड़की को अहमदाबाद से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि 25 दिसंबर को पीड़िता के परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 24 दिसंबर को एक व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
मोबाइल लोकेशन से आरोपी तक पहुंची पुलिस
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। आरोपी की मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश की गई। जांच के दौरान पीड़िता और आरोपी के अहमदाबाद में होने की पुष्टि हुई।
अहमदाबाद से दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अहमदाबाद पहुंचकर पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया और किडनैप व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
इस कार्रवाई में प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल, एएसआई चिराग अली, आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, रामनिवास, नरेंद्र और पिंटू कुमार शामिल रहे।