पाली बेसहारा गोवंश को अब संभालेंगे प्रवासी:प्रवासी राजस्थानी करेंगे गोशाला के संचालन
पाली जिले के सादड़ी के आस–पास को गोशालाओ को अब प्रवासियों का साथ मिलेगा जिससे गोशालाओ के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आएगी। दरअसल पाली जिले के सादड़ी में श्री जैन संघ स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है। जिसे संबोधित करते हुए प्रमुख भामाशाह और चेयरमैन ललित करबावाला ने कहा कि प्रवासियों के सहयोग से सादड़ी के आसपास गोशालाओ की कमान अपने हाथ में लेकर उनका संचालन किया जाएगा। इन गोशालाओं में चारा पानी के साथ ही मौसम के अनुसार गोवंश के लिए खाद्य पदार्थ का पूरा स्टॉक रहेगा। करबावाला ने कहा कि उनकी तरफ से शहर में बरसों से संचालित गोशाला में बेसहारा गोवंश को लाकर रखा जाएगा। सादड़ी में हर 2 साल में नया साल पर होने वाले जैन समाज प्रवासी महा सम्मेलन में शिरकत करने देश भर से सैकड़ों प्रवासी पहुंचे हैं। रविवार को सम्मेलन के चेयरमैन ललित करबावाला व इरोड जैन संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन समेत अन्य जैन प्रतिनिधियों के साथ तैयारियों के बारे में चर्चा की। साथ ही सम्मेलन में सादड़ी के विकास, पीड़ित मानवता की सेवा के लिए नए प्रकल्पों की शुरुआत तथा गोवंश की सारसंभाल करने समेत अन्य एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की।इरोड जैन संघ तमिलनाडु के अध्यक्ष व प्रमुख भामाशाह प्रकाश जैन ने कहा कि वर्ष 2010 में ललित करबावाला के परिजनों ने प्रवासियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए हर 2 साल में सादड़ी में स्नेह मिलन कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके पीछे उद्देश्य प्रवासियों को सादड़ी की माटी के जोड़े रखना और यहां के विकास के प्रति उनका ध्यान केंद्रित करने का था। इसमें यह सफल रहा हैं। इस दौरान मौजूद 36 कौम के लोगों ने करबावाला के समक्ष सादड़ी की कई मांगों को रखा गया। इसे पूरा करने का वचन दिया। करबावाला ने अपनी तरफ से हर सहयोग देने का वचन दिया। इस दौरान भाजपा नेता नरेश ओझा, सादड़ी नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा, सुरेश रावल, देवेंद्र जोशी, हिम्मतमल मालवीय, केसाराम चंदेल, दिनेश कुमार, रविभाई छीपा, मंगलाराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। संचालन भंवरलाल देवासी ने किया।
