आंगनबाड़ी से पीएचसी तक निरीक्षण में एसडीएम ने जताई नाराजगी
क्षेत्र के पिपलाई में आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान शनिवार को लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रियंका कडेला को दोनों जगह ही एक अवस्थाओं का आलम मिला। कागजों में बेहतर दिखने वाली व्यवस्थाएं मौके पर दम तोड़ती नजर आई जिस पर कड़ी नाराजगी जताई। आंगनबाड़ी पिपलाई में स्वच्छता के नाम पर खानापूर्ति नजर आई। आंगनबाड़ी केंद्र पिपलाई में सफाई, शौचालय की स्थिति, पेयजल उपलब्धता और अन्य बुनियादी सुविधाओं की गहन जांच की गई। निरीक्षण में साफ-सफाई का गंभीर अभाव पाया गया। शौचालय की स्थिति संतोषजनक नहीं थी और नियमित सफाई नहीं होने के संकेत मिले। बच्चों और महिलाओं के लिए बनाए गए केंद्र में इस तरह की अव्यवस्था पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित कार्मिकों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यह सवाल भी उठा कि नियमित मॉनिटरिंग के दावे आखिर कहां तक सही हैं। पीएचसी पिपलाई में निरीक्षण के दौरान इलाज के निर्देश और सफाई पर सख्त चेतावनी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलाई में मौसमी बीमारियों को लेकर आने वाले मरीजों के बेहतर और समय पर इलाज के निर्देश दिए गए। साथ ही अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में परिसर में गंदगी पाए जाने पर कड़ी हिदायत दी गई कि सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर गंदगी न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी है। निरीक्षण ने यह साफ कर दिया कि योजनाओं और व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत कमजोर निगरानी की भेंट चढ़ रही है। लोगों ने निरीक्षण के बाद कहा की अब देखना यह है कि दिए गए निर्देश सिर्फ फाइलों तक सीमित रहते हैं या वास्तव में पिपलाई की आंगनबाड़ी और पीएचसी की तस्वीर बदलती हुई दिखाई देती है। बामनवास। पिपलाई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करती एसडीएम।
क्षेत्र के पिपलाई में आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान शनिवार को लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रियंका कडेला को दोनों जगह ही एक अवस्थाओं का आलम मिला। कागजों में बेहतर दिखने वाली व्यवस्थाएं मौके पर दम त