तनोट-लोंगेवाला नेशनल डेजर्ट साइकिलिंग दल रवाना बॉर्डर पर जवानों के जोश को देखकर गर्व महसूस किया
भास्कर न्यूज| जैसलमेर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राजस्थान राज्य शाखा द्वारा आयोजित नेशनल तनोट लोंगेवाला डेजर्ट साइकिलिंग अभियान 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है। मंगलवार को अंतिम दल तनोट राय मंदिर पहुंचा। जहां से बुधवार सुबह सेना के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिलिस्टों को लोंगेवाला वार म्यूजियम के लिए रवाना किया। राज्य सचिव घनश्याम खत्री व राज्य चेयरमैन रतनसिंह भाटी बालाणा ने बताया कि 30 दिसंबर को तनोट पहुंचे दल को नियमानुसार बीएसएफ से अनुमति लेकर भारत पाक बॉर्डर दिखाया गया। सीमा पर देश की सुरक्षा व्यवस्था देख प्रतिभागी गर्व और जोश से भर गए। फील्ड डायरेक्टर मेहबूब सांवरा ने बताया कि बुधवार को लोंगेवाला रवानगी के दौरान मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट प्रहलादसिंह शेखावत, कार्यक्रम अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजाराम बिश्नोई व सब इंस्पेक्टर कानाराम मौजूद रहे। कैंप लीडर बृजेश आचार्य ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व कैप पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट किए। अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है और जैसलमेर के पर्यटन को नई पहचान मिलती है। कैंप लीडर बृजेश कुमार व गौतम शर्मा की मौजूदगी में अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। शाखा अध्यक्ष हसनाराम ने बताया कि दल रामगढ़ में रात्रि विश्राम कर गुरुवार की शाम को बेस कैंप पहुंचेगा। सचिव घनश्याम खत्री ने बताया कि नए साल की पहली रात कैंप फायर का आयोजन होगा। जिसमें साइकिलिंग दल और नेशनल फैमिली कैंपिंग के अंतिम दल के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
.
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राजस्थान राज्य शाखा द्वारा आयोजित नेशनल तनोट लोंगेवाला डेजर्ट साइकिलिंग अभियान 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है।
मंगलवार को अंतिम दल तनोट राय मंदिर पहुंचा। जहां से बुधवार सुबह सेना के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिलिस्टों को लोंगेवाला वार म्यूजियम के लिए रवाना किया। राज्य सचिव घनश्याम खत्री व राज्य चेयरमैन रतनसिंह भाटी बालाणा ने बताया कि 30 दिसंबर को तनोट पहुंचे दल को नियमानुसार बीएसएफ से अनुमति लेकर भारत पाक बॉर्डर दिखाया गया। सीमा पर देश की सुरक्षा व्यवस्था देख प्रतिभागी गर्व और जोश से भर गए। फील्ड डायरेक्टर मेहबूब सांवरा ने बताया कि बुधवार को लोंगेवाला रवानगी के दौरान मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट प्रहलादसिंह शेखावत, कार्यक्रम अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजाराम बिश्नोई व सब इंस्पेक्टर कानाराम मौजूद रहे। कैंप लीडर बृजेश आचार्य ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व कैप पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंट किए। अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है और जैसलमेर के पर्यटन को नई पहचान मिलती है।