सीकर में कपड़ों और गाड़ियों पर जमी बर्फ:दूसरे दिन भी पारा माइनस में, धूप निकलने के बाद मिली थोड़ी राहत; कोल्ड वेव का अलर्ट
सर्द हवाओं के चलने की वजह से सीकर में लगातार तेज सर्दी का दौर जारी है। आज सीकर में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट तो दर्ज हुई लेकिन आज भी न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान - 1.9 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान माइनस में रहने पर लोगों को कोहरे से तो राहत मिली लेकिन सुबह खेतों में खुले में रखे कपड़ों,फसलों को पाले से बचाने के लिए लगाए गए कपड़ों और गाड़ियों की छत पर बर्फ की चादर जमी रही। हालांकि 8 बजे बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। इससे पहले सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर रविवार को सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान- 3.4 डिग्री दर्ज किया गया था। जबकि अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज किया गया था। रविवार को भी सुबह सीकर में हर जगह बर्फ देखने को मिली। इस साल में यह तीसरा मौका है जब सीकर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया हो। आज से पहले 11 जनवरी को - 3.4 और 4 जनवरी को न्यूनतम तापमान - 0.2 डिग्री दर्ज किया गया था। सर्दी के इस सीजन में दिसंबर महीने में एक बार भी न्यूनतम तापमान माइनस में नहीं गया था। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा बताते हैं कि सीकर में कल भी तेज सर्दी रहेगी। कल सीकर में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अभी एक सप्ताह प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ड्राई रहने वाला है। तीन दिन तक तो तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। देखिए सीकर में 5 दिन का न्यूनतम तापमान प्रदेश के मौसम का हाल जानना है,तो पढ़िए यह खबर.. राजस्थान में पारा -2, सर्दी का आज रेड अलर्ट:जयपुर समेत 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाईं, जानिए- कड़ाके की ठंड से कब राहत मिलेगी उत्तर भारत की बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में बर्फ जमा दी है। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु और उससे भी नीचे चला गया। जैसलमेर, नागौर, सीकर जिलों के कई इलाकों में बर्फ जम गई।रविवार को फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान -2 और नागौर में -1 डिग्री दर्ज किया गया था।(पूरी खबर पढ़े)


