दौसा में हाईवे पर डेयरी प्रोडक्ट से भरा ट्रेलर पलटा:चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल, एक घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग
दौसा में हाईवे पर बाइक को बचाने के चक्कर में डेयरी प्रोडक्ट से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गया। चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। ट्रेलर में भरे डेयरी के प्रोडेक्ट सड़क पर बिखेर गए। हाईवे पर जाम में करीब एक घंटे तक वाहन चालक फंसे रहे। पुलिस ने क्रेन से ट्रेलर को हटवाकर जाम खुलवाया। हादसा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर कलेक्ट्रेट चौराहे पर सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ। बाइक सवार को बचाने में पलटा ट्रेलर कोतवाली थाना SHO भगवान सहाय ने बताया- डेयरी प्रोडक्ट लेकर जा रहा ट्रेलर जयपुर–आगरा नेशनल हाईवे पर कलेक्ट्रेट चौराहे से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस, क्रेन नहीं पहुंची समय पर SHO भगवान सहाय ने बताया- हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रेलर पलटने से उसमें भरे डेयरी प्रोडक्ट सड़क पर बिखर गए, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने ट्रेलर को हटवाने के लिए हाईवे कंपनी को क्रेन भेजने की सूचना दी, लेकिन काफी देर तक क्रेन मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद मजबूरी में प्राइवेट क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया।
दौसा में बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनाक्रम बीती रात करीब 9 बजे कलेक्ट्रेट चौराहे पर हुआ। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली। जहां यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिस ने हाईवे कंपनी को क्रेन भिजवाने के लिए सूचना दी। इसके काफी देर बाद भी क्रेन मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद प्राइवेट क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने बताया कि डेयरी प्रोडक्ट लेकर एक ट्रेलर जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर कलेक्ट्रेट चौराहे से गुजर रहा था कि सड़क पार कर रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। ट्रेलर के पलटने से हाईवे पर डेयरी प्रोडक्ट के बिखरने से ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू करवाया। थाना इंचार्ज भगवान सहाय ने बताया कि हादसे में बाइक सवार घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रेलर को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है।