रिटायर होने वालों को करना होगा अब ऑनलाइन दावा
भीलवाड़ा | राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने वित्त वर्ष 2026-27 में सेवानिवृत्त होने वालों को अब ऑनलाइन दावा करना होगा। राज्य बीमा पॉलिसी भुगतान को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संयुक्त निदेशक प्रियंका मेहरानियां ने बताया कि 1 अप्रैल 1966 से 31 मार्च 1967 के बीच जन्मे कार्मिकों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2026 को परिपक्व होगी। भीलवाड़ा | सरकार ने हर जिले में मधुमक्खी पालकों को अनुदान देने की घोषणा की गई थी। मधुमक्खी पालक किसानों को 1000 बी-बॉक्स, 1000 बी-कॉलोनी, 20 बी-कीपिंग किट व 20 बी-बॉक्स माइग्रेशन के लिए 40 % अनुदान पर वितरित किए जाएंगे। किसानों का 5 जनवरी को कृषि भवन अजमेर चौराहा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भीलवाड़ा | राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने वित्त वर्ष 2026-27 में सेवानिवृत्त होने वालों को अब ऑनलाइन दावा करना होगा। राज्य बीमा पॉलिसी भुगतान को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संयुक्त निदेशक प्रियंका मेहरानियां ने बताया कि 1 अप्रैल 19
.
भीलवाड़ा | सरकार ने हर जिले में मधुमक्खी पालकों को अनुदान देने की घोषणा की गई थी। मधुमक्खी पालक किसानों को 1000 बी-बॉक्स, 1000 बी-कॉलोनी, 20 बी-कीपिंग किट व 20 बी-बॉक्स माइग्रेशन के लिए 40 % अनुदान पर वितरित किए जाएंगे। किसानों का 5 जनवरी को कृषि भवन अजमेर चौराहा पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।