सीएम भजनलाल शर्मा ने पूंछरी में श्रीनाथजी का किया अभिषेक:पक्षी घर का किया लोकार्पण, जीव दया का दिया संदेश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष 2026 का शुभारंभ आराध्य देव की आराधना और जीव-सेवा के साथ किया। सीएम शर्मा ने डीग जिले के पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में गुरुवार को सपरिवार विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की प्रगति, सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए मंगलकामना की। नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ श्रीनाथ जी महाराज का 'पंचामृत अभिषेक' किया। यह अभिषेक पूर्ण विधि-विधान और वैदिक परंपराओं के अनुसार किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और शर्करा का उपयोग हुआ। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राष्ट्र-कल्याण का संकल्प लिया। मुकुट मुखारबिंद' का विशेष श्रृंगार किया अभिषेक से पहले, मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ जी के 'मुकुट मुखारबिंद' का विशेष श्रृंगार और पूजन किया। मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ यह अनुष्ठान संपन्न कराया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया गया था। नववर्ष पर दर्शन के लिए आए हजारों श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में नवनिर्मित 'पक्षी-घर' का भी विधिवत उद्घाटन किया। इस पहल के माध्यम से उन्होंने प्रकृति और मूक प्राणियों के संरक्षण का संदेश दिया। यह पक्षी-घर क्षेत्र के पक्षियों के लिए दाना-पानी और सुरक्षित आश्रय प्रदान करेगा। संत सानिध्य और भामाशाहों के समर्पण की सराहना पक्षी-घर का लोकार्पण समारोह स्वामी चंद्र प्रकाश मुखिया महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मूक प्राणियों की सेवार्थ आगे आने वाले स्थानीय भामाशाहों की सराहना की। इस पक्षी-घर के निर्माण में स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ प्रसाद, प्रेमवती, भगवती देवी और बालस्वरूप अटोलिया सहित कई लोगों की याद में उनके परिजनों ने आर्थिक सहयोग समर्पित किया है। श्रद्धालुओं ने कहा जन-सहयोग से किए गए कार्य समाज में 'सेवा और समर्पण' की प्रेरणा देते है। ये रहे उपस्थित इस गरिमामयी कार्यक्रम में गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में संभागीय आयुक्त भरतपुर डॉ. नलिनी कठोतिया, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, जिला कलेक्टर भरतपुर कमर चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक डीग ओम प्रकाश मीना और अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग राजकुमार कस्वां सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।