लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी का शपथ ग्रहण समारोह:नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने ली सेवा-निष्ठा की शपथ
हनुमानगढ़ में लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों और नए सदस्यों ने सेवा, समर्पण और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने समाज सेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। समारोह के मुख्य मेहमान रीजनल चेयरमैन चन्द्रमोहन शर्मा थे। विशिष्ट अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट एक्टिविटी एडवाइजर एमपी सिंह, ओमप्रकाश गर्ग और जोन चेयरपर्सन महक गर्ग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजनल एडवाइजर राधाकृष्ण सिंगला ने की। वक्ताओं ने लॉयन्स क्लब के समाज सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों को विस्तार देने पर जोर दिया। रीजनल एडवाइजर राधाकृष्ण सिंगला ने नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन खदरीया, सचिव मनोज सिंगला और कोषाध्यक्ष हरीश जगवानी को उनकी धर्मपत्नी सहित पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत, निवर्तमान अध्यक्ष रविन्द्र सिंगला के प्रतिनिधि राजेश दादरी, निवर्तमान सचिव महक गर्ग और निवर्तमान कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को कॉलर पहनाकर विधिवत पदभार ग्रहण कराया। क्लब में प्यारेलाल गोयल, साहिल जिंदल, विनित गर्ग, मनन टांटिया, नारायण गोयल और अमन पाहुजा को नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया। रीजनल चेयरमैन चन्द्रमोहन शर्मा ने इन सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई और पिन पहनाई। इस अवसर पर राजेश दादरी को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए ‘लॉयन ऑफ द ईयर’ सम्मान से सम्मानित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन खदरीया ने कहा कि क्लब की जिम्मेदारी मिलना उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगा। समारोह में डॉ. सुरेश बाजिया, गौरव बैद, सोनू नागपाल, विनोद जाखड़, अंकित, रोहित गोयल सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
हनुमानगढ़ में लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों और नए सदस्यों ने सेवा, समर्पण और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने समाज सेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का सं