एमसीएच प्रभारी के खिलाफ डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई:पीडियाट्रिशियन और प्रभारी के बीच विवाद, एक-दूसरे पर लगाए आरोप
बारां जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में प्रभारी और पीडियाट्रिशियन डॉक्टर के बीच विवाद सामने आया है। विवाद बढ़ने पर पीडियाट्रिशियन डॉक्टर ने एमसीएच प्रभारी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल में कार्यरत पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज प्रसाद मीणा ने कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वे नियमित रूप से नियमानुसार अस्पताल में ड्यूटी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीएच प्रभारी डॉ. रविप्रकाश मीणा उनसे पूर्व से रंजिश रखते हैं। हाथापाई की कोशिश का भी आरोप डॉ. मीणा के मुताबिक, रविवार सुबह करीब सवा 8 बजे जब वे ड्यूटी पर पहुंचे, तब एमसीएच प्रभारी ने उनसे बहस शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई और विरोध करने पर हाथापाई की कोशिश भी की गई। मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों ने बीच-बचाव किया। डॉ. गिरिराज मीणा ने बताया कि इसके बाद जब वे ओपीडी कक्ष में जाकर बैठे, तब भी एमसीएच प्रभारी वहां पहुंचकर झगड़ा करने लगे। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी की है। रेजिडेंट की ड्यूटी को लेकर बढ़ा मामला डॉ. गिरिराज मीणा का कहना है कि एमसीएच विंग में एक रेजिडेंट की कॉल ड्यूटी नहीं लगाई जाती। इस संबंध में पीडियाट्रिक्स विभाग के डॉक्टरों के साथ मिलकर वे प्रिंसिपल को अवगत करवाने गए थे। उनका आरोप है कि इसी बात को लेकर एमसीएच प्रभारी उनसे नाराज हैं और रंजिश के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है। प्रभारी ने आरोपों को नकारा इधर, एमसीएच प्रभारी डॉ. रविप्रकाश मीणा ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज प्रसाद मीणा लंबे समय से ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं। उनका आरोप है कि डॉ. गिरिराज ड्यूटी समय पर अस्पताल से नदारद होकर अपने निजी अस्पताल में सेवाएं देते हैं। डॉ. रविप्रकाश मीणा ने बताया कि इस संबंध में कई बार समझाइश की गई, लेकिन उन्हें उल्टा धमकाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पीएमओ को भी इस बारे में पहले से अवगत करा रखा है। डॉ. रविप्रकाश मीणा ने स्पष्ट किया कि रविवार को भी वे डॉ. गिरिराज को ड्यूटी के संबंध में समझा रहे थे, जिसका वीडियो काट-छांट कर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी डॉक्टर या स्टाफ से उनकी कोई व्यक्तिगत द्वेषता या रंजिश नहीं है। वे केवल डॉ. गिरिराज मीणा को नियमानुसार ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए समझाइश करने गए थे।