अस्पतालों के बाहर बने टॉयलेट कीबदहाल स्थिति को लेकर ज्ञापन सौंपा
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति महापंचायतके राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री व जिलाध्यक्ष तथाअखिल भारतीय नायक महासभा के राजस्थान प्रदेश संगठनमहामंत्री ने नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा से अस्पतालपरिसरों के बाहर बने पेशाब घरों की दुर्दशा को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि एसके अस्पताल के बाहर तथा पुराने लोहारू बसस्टैंड स्थित शेखावाटी जनाना अस्पताल के बाहर बने पेशाबघरगंदगी से भरे पड़े हैं। बदबू और अस्वच्छता के कारण राहगीरों,महिलाओं व पुरुषों को भारी परेशानी हो रही है। प्रतिनिधियों ने शीघ्रसफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की और कहा कि यदिरोजाना संभव न हो तो नियमित अंतराल में सफाई अनिवार्य हो।
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति महापंचायतके राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री व जिलाध्यक्ष तथाअखिल भारतीय नायक महासभा के राजस्थान प्रदेश संगठनमहामंत्री ने नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा से अस्पतालपरिसरों के बाहर बने पेशाब घरों की दुर्दशा को लेकर ज्ञ
.
उन्होंने बताया कि एसके अस्पताल के बाहर तथा पुराने लोहारू बसस्टैंड स्थित शेखावाटी जनाना अस्पताल के बाहर बने पेशाबघरगंदगी से भरे पड़े हैं। बदबू और अस्वच्छता के कारण राहगीरों,महिलाओं व पुरुषों को भारी परेशानी हो रही है। प्रतिनिधियों ने शीघ्रसफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की और कहा कि यदिरोजाना संभव न हो तो नियमित अंतराल में सफाई अनिवार्य हो।