टूटी सड़कें, बहता पानी और अंधेरे में पार्क:जयपुर के वार्डों में बदहाल हालात से लोग परेशान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं
जयपुर शहर के अलग-अलग वार्डों से सामने आ रही शिकायतें नगर निगम और संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। कहीं महीनों से सड़कें टूटी पड़ी हैं, तो कहीं सरकारी पानी सड़कों पर बह रहा है। अंधेरे में डूबे पार्क लोगों के लिए असुरक्षित बनते जा रहे हैं, जबकि कचरे के ढेर से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। वार्ड 56, 106, 131, 51 और 148 से आई शिकायतें बताती हैं कि बुनियादी नागरिक सुविधाओं की अनदेखी आमजन की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक करें। वार्ड नंबर 56 गिरधारीपुरा जेडीए कॉलोनी से तुलसी खंडेलवाल ने बताया कि क्षेत्र की मुख्य सड़क पिछले छह महीनों से टूटी हुई है। इस सड़क से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन कीचड़ और गड्ढों के बीच से निकलना मजबूरी बन गया है। कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं, इसके बावजूद अब तक सड़क मरम्मत का कोई ठोस काम शुरू नहीं हुआ है। वार्ड नंबर 106 जगतपुरा के सरस्वती नगर से मदन मोहन सिंह ने शिकायत की कि सरकारी पानी की लाइन का पानी लगातार सड़क पर बह रहा है। कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन मीटर से नहीं जुड़े होने के कारण हजारों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड नंबर 131 आगरा रोड स्थित पुरानी चुंगी विजयपुरा रोड से विनीत गौरव शर्मा ने बताया कि बीसलपुर पानी की लाइन फूटने से पिछले एक महीने से सड़क पर पानी भरा हुआ है। इससे एक ओर सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों को नियमित जलापूर्ति भी नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी है। वार्ड नंबर 51 गुर्जर की थड़ी (शांति नगर) से शिकायत आई है कि जेडीए पार्क में एक भी सरकारी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है। पार्क पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहता है, जिससे सुबह-शाम टहलने आने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं वार्ड नंबर 148 तिलक नगर के तिकोने पार्क क्षेत्र से डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि उनके घर के सामने लंबे समय से कचरे का ढेर जमा है। सफाई नहीं होने के कारण बदबू और गंदगी से आसपास के लोगों को भारी परेशानी हो रही है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। आम जनता का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। लोगों ने नगर निगम और संबंधित विभागों से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त हों और शहरवासियों को राहत मिल सके। आप भी कर सकते हैं पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.जयपुर में जानलेवा हो सकता है टूटे फेरोकवर:ट्रांसफॉर्मर के पास कचरा, कभी भी लग सकती है आग, 8 महीने से टूटी सड़क, प्रशासन मौन 2.जयपुर में तीन साल से नहीं भरे गड्ढे:वार्डों में खुले बिजली पैनल, बच्चों की जान खतरे में, शिकायत के बाद समस्या जस की तस 3.जयपुर में गंदगी और सीवरेज का संकट:जवाहर नगर से प्रताप नगर तक बिगड़े हालात, लोगों का निकलना हुआ मुश्किल 4.जयपुर में टूटे चेंबर, सड़कों पर कचरे से जनता परेशान:बिजली कटौती भी बनी समस्या, दैनिक भास्कर एप के सिविक इश्यू पर आई शिकायतें 5.नगर निगम की अनदेखी से जयपुर शहर बन रहा डंपिंग-यार्ड:शिकायतों के बावजूद नहीं हो रहा समाधान, जनता बोली- मूक दर्शक बना प्रशासन 6.जयपुर में टूटी सड़क,गड्ढों और मनमानी वसूली से लोग परेशान:लोगों की जान पर खतरा बना हुआ, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 7.जयपुर में टूटी सड़क,गड्ढों और मनमानी वसूली से लोग परेशान:लोगों की जान पर खतरा बना हुआ, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 8.जयपुर में सीवर के बदबूदार पानी से लोग परेशान:बीमारियों का खतरा बढ़ रहा; जनता बोली- लंबे समय से समाधान का इंतजार 9.जयपुर में बंदरों और आवारा पशुओं से लोग परेशान:विद्याधर नगर में सीवर लाइन टूटी, वार्डों से लगातार आ रही शिकायतें, समाधान का इंतजार 10.जयपुर में सड़कों पर कीचड़, लोग परेशान:कई वार्डों में सीवर लाइन चोक, जगतपुरा, प्रताप नगर, झोटवाड़ा में शिकायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात








