जालोर में नगर परिषद ठेकेदार ने नशे में दौड़ाई कार:बिजली के खंभे को तोड़ती हुई सैलून के कैबिन में घुसी, पिता-बेटी कुचलने से बचे
जालोर में नगरपरिषद ठेकेदार ने शराब के नशे में तेज रफ्तार कार दौड़ाते हुए कहर मचाया। कार पहले सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराई और फिर सैलून के कैबिन में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल तीन फीट तक टूटकर जमीन पर टिक गया। कैबिन के पास सब्जी बेच रहे पिता-बेटी कुचलने से बच गए। युवक के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। दोनों को गंभीर हालत में पालनपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ठेकेदार को कार से खींचकर बाहर निकाला और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। हादसा मंगलवार रात करीब 8.30 बजे भागली रोड पर मोहनजी की प्याऊ के पास हुआ। घर लौटने की तैयारी में था सब्जी विक्रेता प्रत्यक्षदर्शी दिनेश कुमार देवासी ने बताया कि जालंधर नाथ नगर निवासी गणेशाराम (40) पुत्र सवाराम देवासी अपनी बेटी हीना (16) के साथ भीनमाल रोड स्थित थर्ड फेज में मोहनजी की प्याऊ के पास सब्जी बेचता है। सब्जी ठेले के पीछे नागौर निवासी चंपालाल सैन का ‘सुनील हेयर ड्रेसर’ नाम से कैबिन लगा हुआ है, जो मंगलवार को बंद था। रात करीब 8.30 बजे गणेशाराम सब्जी समेटकर घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी जालोर की ओर से आई कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे भारत गैस के बोर्ड और बिजली के खंभे से टकराती हुई कैबिन में जा घुसी। बिजली का खंभा टूटा, बड़ा हादसा टला टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंभा जमीन से करीब तीन फीट तक टूट गया। गनीमत रही कि खंभा तारों पर ही लटका रहा और तार नहीं टूटे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कार के एयरबैग खुलने से ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। तीन लोग चपेट में आए, पिता की हालत गंभीर कैबिन के सामने मौजूद गणेशाराम, उसकी बेटी हीना और सब्जी खरीदने आए एक युवक कार की चपेट में आ गए। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को जालोर के सामान्य चिकित्सालय लाया गया। जांच में गणेशाराम के हाथ और पैर में फ्रैक्चर पाए गए, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पालनपुर रेफर कर दिया गया। बेटी हीना और अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। नशे में कार में बैठा रहा ठेकेदार, लोगों ने निकाला बाहर प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार सवार कैलाश शर्मा नशे की हालत में होने के बावजूद कार में ही बैठा रहा। लोगों ने उसे बाहर निकाला। कार से शराब की दो बोतलें भी मिलीं। इससे गुस्साए लोगों ने ठेकेदार की पिटाई कर दी। ग्रेनाइट व्यापारियों ने कराया बीच-बचाव, पुलिस को सौंपा स्थिति बिगड़ती देख कुछ ग्रेनाइट व्यापारियों ने बीच-बचाव कर चालक को भीड़ से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। घटना के करीब सवा घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को अपने कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली SHO रामेश्वर लाल भाटी ने बताया-हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार कैलाश शर्मा नशे की हालत गिरफ्तार किया। वहीं कार को जब्त कर थाने में खड़ी करवाया गया। नशे में गाड़ी चलाने और लोगों की जान खतरे में डालने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल व परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।