जैसलमेर | शहर के जेठवाई रोड पर स्थित हंसधाम आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सतपाल महाराज के पोत्र श्रीयांश महाराज का जन्मोत्सव एवं नववर्ष के शुभागमन पर सत्संग होगा। इस अवसर पर हवन, सत्संग समारोह, सत्संग प्रवचन, भजन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक गंगाराम सोनी ने सभी धर्म प्रेमियों, समाजसेवियों व भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
जैसलमेर | शहर के जेठवाई रोड पर स्थित हंसधाम आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सतपाल महाराज के पोत्र श्रीयांश महाराज का जन्मोत्सव एवं नववर्ष के शुभागमन पर सत्संग होगा। इस अवसर पर हवन, सत्संग समारोह, सत्स
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर