चूरू में ट्रांसफॉर्मर में करंट से गोवंश की मौत:घटना के बाद लोग आक्रोशित, डिस्कॉम ने तारबंदी का दिया आश्वासन
चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे में राजकीय बाजोरिया स्कूल के पास लगे एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में करंट आने से एक गोवंश की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों से अपना विरोध जताया। मोहल्ले के सुधीर शर्मा ने बताया कि उक्त स्थान पर लगे ट्रांसफॉर्मर पर तारबंदी नहीं थी। नंदी वहां उगी घास चरते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए डिस्कॉम के जेईएन राकेश जोशी और कर्मचारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर तारबंदी करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद माहौल शांत हो पाया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में पहले भी करंट आता था, जिससे कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों को पहले भी इस बारे में अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। नंदी की मौत के बाद ही तारबंदी का आश्वासन मिला है। इस मौके पर प्रदीप सिंह बीका, पार्षद प्रतिनिधि हारून, अंकित शर्मा, मुरली प्रजापत और कलाम सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे में राजकीय बाजोरिया स्कूल के पास लगे एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में करंट आने से एक गोवंश की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों से अपना विरोध जताया।
.
मोहल्ले के सुधीर शर्मा ने बताया कि उक्त स्थान पर लगे ट्रांसफॉर्मर पर तारबंदी नहीं थी। नंदी वहां उगी घास चरते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए डिस्कॉम के जेईएन राकेश जोशी और कर्मचारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर तारबंदी करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद माहौल शांत हो पाया।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में पहले भी करंट आता था, जिससे कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों को पहले भी इस बारे में अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। नंदी की मौत के बाद ही तारबंदी का आश्वासन मिला है। इस मौके पर प्रदीप सिंह बीका, पार्षद प्रतिनिधि हारून, अंकित शर्मा, मुरली प्रजापत और कलाम सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।