ढाढंनिया भायला गांव में चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:डेढ़ महीने पहले घर से ज्वेलरी-नकदी चुराई थी, बालेसर पुलिस ने पकड़ा
बालेसर की ग्राम पंचायत ढाढंनिया भायला में लगभग डेढ़ महीने पहले हुई चोरी के मामले में बालेसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर रात के समय एक घर में घुसकर जेवरात और नकदी चुराने का आरोप है। 7 नवंबर का मामला जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया- यह घटना 7 नवंबर की रात को हुई थी। 8 नवंबर को ढाढंनिया भायला निवासी फरियादी गोरधन पुत्र हरीदास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी बुआ के घर शिवनगरी से वापस लौटे तो उनके घर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर लोहे के बक्से का ताला भी टूटा मिला जिसमें रखे कपड़े और बैग बिखरे हुए थे। ज्वेलरी और 50 हजार चोरी चोरों ने बक्से से दो चांदी के पायल की जोड़ी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सिर पर बांधने की रखड़ी, एक सोने की अंगूठी, छोटी-मोटी चांदी की अंगूठियां, बिछिया और 50,000 रुपए नकद सहित अन्य जेवरात चुरा लिए थे। प्रकरण दर्ज होने के बाद, जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपाल सिंह लखावत और वृत्ताधिकारी वृत्त बालेसर राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में बालेसर थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने टीमों का गठन किया। इन टीमों ने श्रवणनाथ पुत्र मागनाथ (21) निवासी ढाढंनिया भायला और कोजनाथ पुत्र तेजनाथ (21) निवासी झंवर को गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुरस्कार गिरफ्तार आरोपियों से चुराए गए गहनों और नकदी के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। इस चोरी का खुलासा करने वाली बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी, एएसआई मांगीलाल, कॉन्स्टेबल शंभुराम और तकनीकी सहयोग देने वाले चंद्राराम मोती सिंह को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
बालेसर की ग्राम पंचायत ढाढंनिया भायला में लगभग डेढ़ महीने पहले हुई चोरी के मामले में बालेसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर रात के समय एक घर में घुसकर जेवरात और नकदी चुराने का आरोप है।
.
7 नवंबर का मामला
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया- यह घटना 7 नवंबर की रात को हुई थी। 8 नवंबर को ढाढंनिया भायला निवासी फरियादी गोरधन पुत्र हरीदास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी बुआ के घर शिवनगरी से वापस लौटे तो उनके घर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर लोहे के बक्से का ताला भी टूटा मिला जिसमें रखे कपड़े और बैग बिखरे हुए थे।