इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा चुनौतियों का समाधान खोजेंगे युवा टेक माइंड्स
दो दिवसीय राष्ट्रीय हैकाथॉन शुरू जयपुर | केंद्रीय जासूसी प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) जयपुर में सोमवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय हैकाथॉन शील्ड 1.0 स्मार्ट हैकाथॉन फॉर इंटेलिजेंस, एनफोर्समेंट, लॉ एवं डिफेन्स पर सेमिनार शुरू हुआ। सीडीटीआई निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि हैकाथॉन के माध्यम से देशभर के साइबर विशेषज्ञ, डेवलपर्स और नवाचारी छात्र एक मंच पर एकत्र हुए हैं। मुख्य रूप से डिजिटल फॉरेंसिक्स, साइबर अपराध रोकथाम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सर्विलांस इंटेलिजेंस जैसे गंभीर विषयों पर केंद्रित है। इसका लक्ष्य ऐसी उन्नत प्रणालियां विकसित करना है, जो भारत की आंतरिक सुरक्षा और पुलिसिंग क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ बना सकें। उद्घाटन सत्र में एनसीआरबी के उप निदेशक प्रसून गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने आधुनिक पुलिसिंग और कानून प्रवर्तन में डेटा एनालिटिक्स और एआई की महत्ता के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि एमएनआईटी की डॉ. मीनाक्षी त्रिपाठी और साइबर विशेषज्ञ योगेश राव भी मौजूद रहे।
.
जयपुर | केंद्रीय जासूसी प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) जयपुर में सोमवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय हैकाथॉन शील्ड 1.0 स्मार्ट हैकाथॉन फॉर इंटेलिजेंस, एनफोर्समेंट, लॉ एवं डिफेन्स पर सेमिनार शुरू हुआ।
सीडीटीआई निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि हैकाथॉन के माध्यम से देशभर के साइबर विशेषज्ञ, डेवलपर्स और नवाचारी छात्र एक मंच पर एकत्र हुए हैं। मुख्य रूप से डिजिटल फॉरेंसिक्स, साइबर अपराध रोकथाम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सर्विलांस इंटेलिजेंस जैसे गंभीर विषयों पर केंद्रित है। इसका लक्ष्य ऐसी उन्नत प्रणालियां विकसित करना है, जो भारत की आंतरिक सुरक्षा और पुलिसिंग क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ बना सकें। उद्घाटन सत्र में एनसीआरबी के उप निदेशक प्रसून गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने आधुनिक पुलिसिंग और कानून प्रवर्तन में डेटा एनालिटिक्स और एआई की महत्ता के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि एमएनआईटी की डॉ. मीनाक्षी त्रिपाठी और साइबर विशेषज्ञ योगेश राव भी मौजूद रहे।