महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण निशुल्क मिलेगा
डूंगरपुर। राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसएलडीसी) ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत डूंगरपुर जिले में 105 गरीब ग्रामीण महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन को स्वीकृति दी है। आरएसएलडीसी की ओर से जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार यह परियोजना डूंगरपुर जिले में आवासीय रूप में संचालित की जाएगी। इसके तहत चयनित महिलाओं को सिलाई सहित विभिन्न रोजगारोन्मुखी कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। परियोजना के तहत कुल 105 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें से 74 महिलाओं के रोजगार से जुड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी कौशल के साथ-साथ बेसिक कंप्यूटर, सॉफ्ट स्किल्स, इंग्लिश कम्युनिकेशन और व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। गुरुकुल संस्थान के निदेशक डॉ.शरद जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना, यूनिफॉर्म, अध्ययन सामग्री एवं प्रैक्टिकल सुविधा निशुल्क दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी दस्तावेजों के साथ संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।
डूंगरपुर। राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसएलडीसी) ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत डूंगरपुर जिले में 105 गरीब ग्रामीण महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन को स्वीकृति दी ह
.
परियोजना के तहत कुल 105 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें से 74 महिलाओं के रोजगार से जुड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी कौशल के साथ-साथ बेसिक कंप्यूटर, सॉफ्ट स्किल्स, इंग्लिश कम्युनिकेशन और व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। गुरुकुल संस्थान के निदेशक डॉ.शरद जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना, यूनिफॉर्म, अध्ययन सामग्री एवं प्रैक्टिकल सुविधा निशुल्क दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी दस्तावेजों के साथ संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।