राजकीय वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के सान्निध्य में भजन-कीर्तन के साथ मनाया नववर्ष
भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर ख्यालीवाला स्थित राजकीय वृद्धाश्रम शकुंतला सदन में नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘नववर्ष 2026: श्रद्धा, सेवा और सत्संग’ कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। साल का पहला दिन बुजुर्गों के साथ सेवा और सत्संग में बीता। आश्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनमोल मुंजाल ने बताया कि विवेक आश्रम से साध्वी ऋतुबाला के नेतृत्व में आई बालिकाओं गायत्री, मीरा और आरती ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अन्नक्षेत्र श्रीराम मंदिर के श्री बालाजी मानस मंडल द्वारा गणेश वंदना से हुई। अजय कृष्ण स्वामी, अभय शंकर स्वामी सहित कलाकारों ने भजन व हनुमान चालीसा पाठ किया। वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार जैन ने बुजुर्गों की सेवा को परमधर्म बताया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं व गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया।
.
ख्यालीवाला स्थित राजकीय वृद्धाश्रम शकुंतला सदन में नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘नववर्ष 2026: श्रद्धा, सेवा और सत्संग’ कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।
साल का पहला दिन बुजुर्गों के साथ सेवा और सत्संग में बीता। आश्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनमोल मुंजाल ने बताया कि विवेक आश्रम से साध्वी ऋतुबाला के नेतृत्व में आई बालिकाओं गायत्री, मीरा और आरती ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अन्नक्षेत्र श्रीराम मंदिर के श्री बालाजी मानस मंडल द्वारा गणेश वंदना से हुई। अजय कृष्ण स्वामी, अभय शंकर स्वामी सहित कलाकारों ने भजन व हनुमान चालीसा पाठ किया। वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार जैन ने बुजुर्गों की सेवा को परमधर्म बताया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं व गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया।