सीकर में तीसरी बार घर से बिना बताए निकला नाबालिग:टैबलेट भी घर छोड़कर गया,किराए पर रहता है परिवार
सीकर में 17 साल के नाबालिग लड़के की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। लड़का 4 जनवरी की दोपहर 2 बजे गांव जाने की बात कहकर निकला था। जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस नाबालिग लड़के की तलाश कर रही है। नाबालिग लड़का इससे पहले भी दो बार घर से बिना बताए निकल चुका है। जो 2 दिन बाद ही वापस लौट आता था। सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाने में 17 साल के नाबालिग लड़के के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उनका परिवार सीकर में नवलगढ़ रोड पर किराए के मकान में रहता है। 4 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे उनका 17 साल का बेटा घर पर कहकर गया कि वह अपने गांव जा रहा है। लेकिन वह गांव नहीं पहुंचा। परिवार ने नाबालिग लड़के की आस-पड़ोस और रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। नाबालिग लड़के के पास एक टैबलेट भी था। वह टैबलेट भी लड़का घर पर ही छोड़ कर चला गया। नाबालिग लड़का इससे पहले भी दो बार घर छोड़कर जा चुका था। लेकिन दोनों ही बार में वह दो-दो दिन बाद ही वापस घर पर लौट आया। लेकिन इस बार वह घर पर नहीं लौटा। पिछली बार जब वह घर से निकला और वापस लौटा तो उसने बताया कि वह तो पैदल खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए गया था। यह खबर भी पढ़ें : सीकर में नीट की तैयारी कर रहा स्टूडेंट लापता:सुबह कोचिंग से बिना बताए निकला,मोबाइल भी स्विच ऑफ, भाई ने दर्ज कराया मामला सीकर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है। स्टूडेंट का मोबाइल भी स्विच ऑफ है। स्टूडेंट के भाई ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर अब पुलिस स्टूडेंट की तलाश कर रही है।(पूरी खबर पढ़ें)
सीकर में 17 साल के नाबालिग लड़के की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। लड़का 4 जनवरी की दोपहर 2 बजे गांव जाने की बात कहकर निकला था। जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस नाबालिग लड़के की तलाश कर रही है। नाबालिग लड़का इससे पहले भी दो बार घर से ब
.
सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाने में 17 साल के नाबालिग लड़के के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उनका परिवार सीकर में नवलगढ़ रोड पर किराए के मकान में रहता है। 4 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे उनका 17 साल का बेटा घर पर कहकर गया कि वह अपने गांव जा रहा है। लेकिन वह गांव नहीं पहुंचा।
परिवार ने नाबालिग लड़के की आस-पड़ोस और रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। नाबालिग लड़के के पास एक टैबलेट भी था। वह टैबलेट भी लड़का घर पर ही छोड़ कर चला गया।
