पाली में तेज सर्दी का असर जारी:सुबह नजर आया कोहरा, धूप खिलने से कुछ राहत
पाली में शनिवार को तेज सर्दी का असर देखने को मिला। सुबह के समय कोहरा छाया नजर आया। जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। तेज सर्दी से बचने के लिए कई जने चाय की थड़ियों पर अलाव तापकर राहत पाने का जतन करते दिखे। आवश्यक काम से घर से निकले शहरवासी भी तेज सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ें पहने नजर आए। शनिवार का पाली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। 7 KM प्रति घंटे की स्पीड से ठंडी हवाएं चल रही थी। जो तेज सर्दी का एहसास करवाने के लिए काफी थी। जिले के अरावली क्षेत्र में बसे सादड़ी, बाली, देसूरी, रानी, घाणेराव आदि क्षेत्रों में भी सुबह के समय कोहरा छाया नजर आया। यहां भी सर्दी का असर तेज रहा। मौसम विशेषज्ञों की माने तो कोहरा अगले एक-दो दिन और रहेगा। उत्तरी क्षेत्र की ठंडी हवाओं के चलते सर्दी बढ़ रही है और तापमान में गिरावट आई है।
पाली में शनिवार को तेज सर्दी का असर देखने को मिला। सुबह के समय कोहरा छाया नजर आया। जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। तेज सर्दी से बचने के लिए कई जने चाय की थड़ियों पर अलाव तापकर राहत पाने का जतन करते दिखे। आवश्यक काम से घर से
.

पाली में एक कार पर सुबह के समय जमी ओस की बूंदे।
जिले के अरावली क्षेत्र में बसे सादड़ी, बाली, देसूरी, रानी, घाणेराव आदि क्षेत्रों में भी सुबह के समय कोहरा छाया नजर आया। यहां भी सर्दी का असर तेज रहा। मौसम विशेषज्ञों की माने तो कोहरा अगले एक-दो दिन और रहेगा। उत्तरी क्षेत्र की ठंडी हवाओं के चलते सर्दी बढ़ रही है और तापमान में गिरावट आई है।

कोहरे की आगोश में छुपी पाली की रेलवे पटरी।