बॉलीवुड सिंगर राजा हसन का 'राजस्थानी गाना' लॉन्च:फिल्म 'ऑफलाइन' में आएगा नजर,बोले-पार्टी सॉन्ग; थिरकने के लिए हो जाओ तैयार
बॉलीवुड सिंगर राजा हसन ने जयपुर में राजस्थानी फिल्म ऑफलाइन का पहला गाना 'चढ़ गई' को लॉन्च किया। क्रिकेट एक्सपर्ट व अभिनेता जावेद खान स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ऑफलाइन में यह गाना नजर आएगा। इस गाने पर राजा हसन और फिल्म की स्टारकास्ट ने मानसरोवर स्थित मून लाइट रेस्टोरेंट में आयोजित विशेष कार्यक्रम में परफॉर्म भी किया। गाने का आधिकारिक विमोचन पूर्व रणजी क्रिकेटर युनुस खान ने किया। इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेहमानों में खासा उत्साह देखने को मिला। फिल्म ‘ऑफलाइन’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। गाने के लॉन्च कार्यक्रम में अभिनेता व सिंगर जावेद खान के साथ सिंगर राजा हसन और फिल्म के लेखक-निर्देशक विजय सुथार मौजूद रहे। सभी ने गाने को लेकर अपने विचार साझा किए। राजा हसन ने बताया कि यह गाना पहले 31 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन दर्शकों को नए साल से पहले ही इसका आनंद देने के उद्देश्य से इसे तय तारीख से पहले रिलीज किया गया। गाने का संगीत डीजे भराली ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल विजय सुथार ने लिखे हैं। यह पार्टी सॉन्ग है, जो राजस्थान के लोगों को अपने म्यूजिक का अलग फील देने वाला है। वहीं जावेद खान ने कहा कि यह गाना उनके जन्मदिन के अवसर पर दर्शकों के लिए एक खास रिटर्न गिफ्ट है। उन्होंने दर्शकों से फिल्म और गाने को भरपूर प्यार देने की अपील की। गौरतलब है कि हाल ही में राजा हसन का गाया गाना सकल बन भी काफी चर्चा में रहा है, जिससे फिल्म ‘ऑफलाइन’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। फिल्म ‘ऑफलाइन’ में खलनायक की भूमिका में सुदेश बेरी नजर आएंगे। अन्य प्रमुख कलाकारों में नीलू वाघेला, गुलशन पांडे, करण मान, लीड एक्ट्रेस हीना ठाकुर, वैष्णवी सिंह, रिया सैनी, रामकेश, तनु राणा, मधु, आरिफ खान, नितीश, ऋतू कांवट, महेश योगी, आशीष जैन, सरिता काला, आर्यन, मजहर अली खान (MAK), मोहसिन खान, पंकज, भानुष और सचिन शामिल हैं। फिल्म की कोरियोग्राफी पप्पू मालू ने की है। वहीं विक्रम सिंह (एडी), किरण चौहान (ड्रेस), मेदी और प्रियंका (मेकअप) ने भी फिल्म निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। --- ये खबर भी पढ़ें जयपुर में इटरनल हॉस्पिटल के पास सड़क टूटी:कचरा और बंद रोड लाइटें, कई वार्डों में हालात बदतर, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई जयपुर शहर के अलग-अलग वार्डों से सिविक इश्यू के तहत टूटी सड़कों, गंदगी और बंद स्ट्रीट लाइट को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। जनता का कहना है कि बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं (पूरी खबर पढ़ें)