झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को मिला प्रमोशन:कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत, आदेश जारी
झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला (जेएजे) से चयन वेतन श्रृंखला (एसजी) (लेवल-13) में पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अग्रिम आदेश तक कलेक्टर राठौड़ अपने वर्तमान पद पर ही कार्य करते रहेंगे। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने जनवरी 2024 में झालावाड़ जिला कलेक्टर का पदभार संभाला था। इससे पहले वे स्वच्छ भारत मिशन, जयपुर में निदेशक के पद पर कार्यरत थे और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के उप सचिव भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री कर चुके हैं सम्मानित कलेक्टर राठौड़ को शिकायत निवारण और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिविल सर्विसेज डे 2025 पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तर पर 'राजस्थान संपर्क पुरस्कार' से सम्मानित किया है। नवाचारों के जरिए बनाए है वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नवाचारों के लिए वे पूरे देश में जाने जाते हैं। उनके कार्यकाल में पंचगौरव के तहत गागरोन दुर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में झालावाड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। इसमें 5000 बच्चों ने एक साथ चित्रकारी कर कीर्तिमान स्थापित किया था। यह तीसरा अवसर है जब जिले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया है। इससे पहले, 20 जनवरी को भवानीमंडी में 2 लाख 60 हजार नागरिकों ने 'बचपन बचाओ नशा और मोबाइल की लत हटाओ' कार्यक्रम के तहत नशा और मोबाइल की लत छोड़ने की शपथ ली थी। दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड 20 मई को 'एक परिंडा मेरा भी' कार्यक्रम के तहत एक ही दिन में रिकॉर्ड 17,707 पक्षियों के लिए परिंडे स्थापित करने के लिए दर्ज हुआ। अंगदान के क्षेत्र में भी अग्रणी नेत्रदान संयोजक कमलेश गुप्ता ने बताया कि नेत्रदान एवं अंगदान के क्षेत्र में भी जिले को अग्रणी रखने में योगदान रहा है। इनके प्रयासों से झालावाड़ जिले में 2 अंगदान संपन्न हुए हैं जो पूरे कोटा संभाग में अद्वितीय है। जिले के मानपुरा गांव के अंगदानी विष्णु कहार के घर पर पहुंचकर परिवार को सम्मानित करने कि जिला कलेक्टर की अभिनव पहल को पूरे राज्य और पूरे देश में सराहा है। भवानीमंडी एसडीएम श्रद्धा गोमे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में हुई प्रमोट इधर भवानीमंडी एसडीएम श्रद्धा गोमे को भी भारतीय प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रंखला से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया है। संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार सिंह ने जारी आदेश के अनुसार यह पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। वह अभी वर्तमान पद पर ही कार्य करती रहेंगी। श्रद्धा गोमे ने गोल्ड मेडल के साथ लॉ ग्रेजुएट किया था 2022 बैच की देश की ऑल इंडिया 60वीं रैंक आईएएस श्रद्धा गोमे ने इस वर्ष 3 फरवरी भवानीमंडी उप जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया है, स्कूलिंग में मेरिट होल्डर NLSIU-Bangalore से गोल्ड मेडल के साथ लॉ ग्रेजुएट एवं भारतीय मुख्य न्यायाधीश (CJI) के द्वारा सम्मानित, अपने प्रथम प्रयास में सिविल सर्विसेस को क्वालिफाइड करने वाली श्रद्धा गोमे भवानीमंडी एसडीएम के पोस्ट प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की अधिकारी है। अपनी ट्रेनिंग के दौरान श्रद्धा गोमे के द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया है वही भारतीय चुनाव आयोग की ओर से भी विशेष गहन पुर्ननिरीक्षण (SIR) को कार्यक्रम में भी गोमे के द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए राज्य स्तर पर राजस्थान चुनाव, अधिकारी नवीन महाजन के द्वारा श्रद्धा गोमे को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
