पाली के युवा उद्यमी की स्किल को ब्रिटेन की कंपनी ने सराहा
पाली | पाली के निर्मल चौधरी का सपना आईएएस बनने का था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 3 बार यूपीएससी में असफल रहने के बाद उन्होंने अपनी जड़ों की ओर लौटने का फैसला किया। 2021 में उन्होंने मिल्कस्टेशन की शुरुआत की, जहां पारंपरिक गाय-भैंस के दूध के साथ उन्होंने ऊंटनी के दूध से बने बिस्कुट, घी और साबुन जैसे वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट्स पर फोकस किया। रेगिस्तान के जहाज (ऊंट) के दूध के औषधीय गुणों को पहचान कर निर्मल ने एक ऐसा ब्रांड बनाया, जिसने एफवाई-25 में ₹27 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया है। हाल ही में ब्रिटेन की एक डेयरी दिग्गज कंपनी से उन्हें ₹22.5 करोड़ की फंडिंग भी मिली है।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Pali
- British Company Appreciates The Skills Of Young Entrepreneur From Pali
पाली के युवा उद्यमी की स्किल को ब्रिटेन की कंपनी ने सराहा
पाली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पाली | पाली के निर्मल चौधरी का सपना आईएएस बनने का था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। 3 बार यूपीएससी में असफल रहने के बाद उन्होंने अपनी जड़ों की ओर लौटने का फैसला किया। 2021 में उन्होंने मिल्कस्टेशन की शुरुआत की, जहां पारंपरिक गाय-भैंस के दूध के स
.
![]()
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
![]()
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें