न्यू ईयर पर रेस्टोरेंट-कैफे पर आबकारी की दबिश:उदयपुर में बिना लाइसेंस परोसी जा रही बीयर और शराब बरामद, एक गिरफ्तार
उदयपुर आबकारी विभाग ने उदयपुर सहित जयपुर में 2 बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते ने बताया कि उदयपुर शहर में एक रूफटॉप कैफे में न्यू ईयर पार्टी में अवैध शराब पर कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा जयपुर में एक रेस्टोरेंट बार से नकली होलोग्राम लेबल की हरियाणा की शराब सीज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उदयपुर के शालोम बैकपकर्स कैफे पर कार्रवाई उदयपुर में जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया और उपायुक्त प्रद्युम्न सिंह चुंडावत के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक गोगुन्दा शंभू सिंह राठौड़ की टीम ने पिछोला झील के किनारे गणगौर घाट पर संचालित शालोम बैकपकर्स कैफे के रूफटॉप पर कमरे में दबिश दी। यहां न्यू ईयर पार्टी चल रही थी। कार्रवाई में 9 कार्टन बीयर व शराब बरामद की गई। मौके से अभियुक्त आकाश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। न्यू ईयर की रात जयपुर में अहिंसा सर्कल स्थित फॉचून हाईट्स के रिट्रीट रेस्टोरेंट बार में पहुंची। जहां जांच में नकली होलोग्राम लेबल की हरियाणा निर्मित शराब की 10 पेटी मिली। नकली होलोग्राम की शराब की बोतलें बरामद की गई। मौके से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आयुक्त नकाते ने बताया कि आबकारी विभाग की प्रदेशभर में अवैध शराब बनाने, तस्करी करने, इसका आवेश स्टॉक रखने के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
उदयपुर आबकारी विभाग ने उदयपुर सहित जयपुर में 2 बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते ने बताया कि जयपुर में एक रेस्टोरेंट बार से नकली होलोग्राम लेबल की हरियाणा की शराब सीज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में उदयपुर में शहर में एक रूफटॉप कैफे में न्यू ईयर की पार्टी में अवैध शराब पर कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशाशन ओपी जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत कार्रवाई की गई। जयपुर के रिट्रीट रेस्टोरेंट बार और उदयपुर के शालोम बैकपकर्स कैफे पर कार्रवाई
शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम न्यू ईयर की रात जयपुर में अहिंसा सर्कल स्थित फॉचून हाईट्स के रिट्रीट रेस्टोरेंट बार में पहुंची। जहां जांच में नकली होलोग्राम लेबल की हरियाणा निर्मित शराब की 10 पेटी मिली। नकली होलोग्राम की शराब की बोतलें बरामद की गई। मौके से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में उपायुक्त ज्ञानप्रकाश मीणा, सहायक आबकारी अधिकारी शिवकुमार चौधरी जाब्ते के साथ थे। वहीं, उदयपुर में जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया और उपायुक्त प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक गोगुन्दा शंभू सिंह राठौड़ की टीम ने पिछोला झील के किनारे गणगौर घाट पर संचालित शालोम बैकपकर्स कैफे के रूफटॉप पर कमरे में दबिश दी। यहां न्यू ईयर पार्टी चल रही थी। कार्रवाई में 9 कार्टन बीयर व शराब बरामद की गई। मौके से अभियुक्त आकाश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। आयुक्त नकाते ने बताया कि आबकारी विभाग की प्रदेशभर में अवैध शराब बनाने, तस्करी करने, इसका आवेश स्टॉक रखने के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।