आदर्श परिवार वर्तमान समय की आवश्यकता: विमर्शानंदगिरि
बीकानेर | बीकानेर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंदगिरि महाराज के सान्निध्य में श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ, शिवबाड़ी में सप्तदिवसीय गीता-सत्संग का समापन हो गया। महाराज ने सात्विक गुण के बारे में बताते हुए कहा कि सात्विकर्ता वह होता है, जो संग रहित, अहंकार रहित, निष्ठापूर्वक को अपने कर्तव्यों को करता चला जाता है। वही कर्म सात्विक कर्म कहलाता है, जिसमें व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र एवं जगत का आदर्श कल्याण निहित होता है। जैसे-जैसे हम सतोगुण को बढ़ाते चले जाएंगे, हमारे मन, वचन, कर्म तथा वाणी में सात्विकता बढ़ती चली जाएगी। मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित थे। इस अवसर पर 21 से 31 मई 2026 तक संवित् गंगायन आश्रम, अजीतपुर, हरिद्वार में आयोजित नौ कुंडीय श्रीअति विष्णु महायज्ञ पोस्टर, प्रन्यास का वार्षिक तिथि पंचाग 2026 वरिष्ठ साधक हरनारायण खत्री द्वारा संकलित गीता सरल प्रश्नोत्तरी तथा पंचागकर्ता पंडित अशोक ओज्ञा, ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद कुमार ओज्ञा, ज्योतिाषार्य पंड़ित कालीचरण ओज्ञा, पंडित योगेश शास्त्री, आशीष महाराज, पंडित राघवेंद्र ओज्ञा ने रचित वार्षिक पंचाग का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साधक राजकुमार कौशिक तथा गीता-माधुरी का वाचन वरिष्ठ साधक हरिशचंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रन्यास के न्यासी, कार्यकर्तागण, मातृशक्ति तथा साधकगण मौजूद थे।
बीकानेर | बीकानेर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंदगिरि महाराज के सान्निध्य में श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ, शिवबाड़ी में सप्तदिवसीय गीता-सत्संग का समापन हो गया। महाराज ने सात्विक गुण के बारे में बताते हुए कहा कि सात्विकर्ता वह होता है, जो संग रहित,
.
वही कर्म सात्विक कर्म कहलाता है, जिसमें व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र एवं जगत का आदर्श कल्याण निहित होता है। जैसे-जैसे हम सतोगुण को बढ़ाते चले जाएंगे, हमारे मन, वचन, कर्म तथा वाणी में सात्विकता बढ़ती चली जाएगी। मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित थे।
इस अवसर पर 21 से 31 मई 2026 तक संवित् गंगायन आश्रम, अजीतपुर, हरिद्वार में आयोजित नौ कुंडीय श्रीअति विष्णु महायज्ञ पोस्टर, प्रन्यास का वार्षिक तिथि पंचाग 2026 वरिष्ठ साधक हरनारायण खत्री द्वारा संकलित गीता सरल प्रश्नोत्तरी तथा पंचागकर्ता पंडित अशोक ओज्ञा, ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद कुमार ओज्ञा, ज्योतिाषार्य पंड़ित कालीचरण ओज्ञा, पंडित योगेश शास्त्री, आशीष महाराज, पंडित राघवेंद्र ओज्ञा ने रचित वार्षिक पंचाग का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साधक राजकुमार कौशिक तथा गीता-माधुरी का वाचन वरिष्ठ साधक हरिशचंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रन्यास के न्यासी, कार्यकर्तागण, मातृशक्ति तथा साधकगण मौजूद थे।